BHOPAL: भीषण गर्मी के बीच बीती रात राजधानी के साथ विदिशा,इंदौर इत्यादि शहरों में बूंदाबादी हुई।इस एक्टिव प्री-मानसून(MP WEATHER TODAY) की बारिश से कई जिलों में गर्मी से फौरी राहत मिल गई है।और मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 13 जून से प्रदेश मेंं बारिश होने लगेगी।15 जून तक मानसून एंटर हो जाएगा और 20-22 जून तक पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा।
वर्तमान हालात
दो दिन से प्रदेश के कई इलाकों में प्री-मानसून(MP WEATHER TODAY) की सक्रियता देखी जा रही है।बात मालवा क्षेत्र की करें तो इंदौर में बूंदाबांदी(MP WEATHER TODAY ) के बाद शुक्रवार को खरगोन-राजगढ़ में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई है।वहीं खंडवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी भोपाल में कोलार समेत कई जगह हल्की बारिश हुई । मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, 13 जून से पूरे प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव हो जाएगा। हल्की बारिश और मुख्य मानसून आने तक बनी रहेगी। मानसून भी 15 जून के बाद एंट्री ले सकता है, क्योंकि मानसून आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के इंदौर, खंडवा, खरगोन, बालाघाट, मंडला, शहडोल से मानसून एंट्री लेगा। 20 जून के बाद मानसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने के आसार है।
MP WEATHER TODAY