MP Weather Today: एमपी में 3 दिन बाद शुरू होगा तेज बारिश का दौर, आज इन जिलों में होगी बारिश, जानें आपके शहर का अपडेट

MP Weather Today:  एमपी में आगामी 3 दिन बाद जोरदार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है.

MP Weather Today: एमपी में 3 दिन बाद शुरू होगा तेज बारिश का दौर, आज इन जिलों में होगी बारिश, जानें आपके शहर का अपडेट

हाइलाइट्स

  • अगले तीन दिनों में एमपी में होगी बारिश
  • वर्तमान में द्रोणिका एमपी से होकर गुजर रही
  • एमपी में अब तक 4% कम बारिश हुई

MP Weather Today:  एमपी में आगामी 3 दिन बाद जोरदार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है.  इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रि हैं. इसी कारण आगामी दिनों में बारिश की संभावना है. बता दें प्रदेश में अबतक की औसत बारिश से 4 फीसदी कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में कोटे से ज्यादा बारिश होगी.

बीते 24 घंटे में कहां कहां हुई बारिश

मध्यप्रदेश बीते 24 घंटे में 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. राजधानी भोपाल में बुधवार शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला. 24 घंटे में  ग्वालियर, इंदौर,भोपाल, बैतूल, धार, खंडवा, पचमढ़ी,सागर, सतना, टीकमगढ़ ,छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट जिले में बारिश हुई.

अगले तीन दिन बाद झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है. जिससे अगले कुछ दिन बाद प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू होगा. अभी पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास बना है. वहीं मानसून द्रोणिका वर्तमान में जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव, कलिंगपटनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. महाराष्ट्र के आसपास विपरीत हवाओं का जोन बना हुआ है.

अब तक हुई इतनी बारिश

मध्य प्रदेश में इस सीजन में अब तक एवरेज 10.6 इंच बारिश हुई है. यह सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है. औसत बारिश के मुकाबले अभी तक 4% कम बारिश हुई है. हालांकि जुलाई में कोटा पूरा होने के आसार है. मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अब तक 15% बारिश कम हुई है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में  7% ज्यादा बारिश हुई है.

आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने के चलते आज भोपाल, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, पांडुना और अनूपपुर में ज्यादा बारिश होगी. वहीं 19 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं का विस्तार: प्रदेश में 4 नए रेल प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत, रेल मंत्री और CM साय की हुई मुलाकात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article