हाइलाइट्स
-
पारा बढ़ने से अगले 2 दिन गर्मी से राहत नहीं
-
अगले दो दिन बाद शुरू होगा बारिश का दौर
-
6 अप्रैल से मौसम अचानक बदलेगा और बारिश होगी
MP Weather update: मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने में आंधी-बारिश के आसार एक बार फिर बन रहे है. हालांकि अभी प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है. 7 अप्रैल से 9 तक के बीच 2 दिन प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहेगा. इन दिनों में जबलपुर, भोपाल, शहडोल, रीवा, ग्वालियर समेत 18 जिलों में बारिश हो सकती है.
आज कैसा रहेगा MP का Weather
मौसम विभाग के अनुसार 5 अप्रैल को प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. जिसके असर से अगले 1-2 दिन के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर आंधी और बादल रहेंगे. हालांकि मध्य भाग में गर्मी से लोगों को परेशानी होगी.
भोपाल समेत इन जिलों में बारिश होगी
मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल से नए सिस्टम के एक्टिव होने से भोपाल, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं कहीं बारिश भी होगी. वहीं 7 अप्रैल को भोपाल, सीहोर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, रीवा और मऊगंज में हल्की बारिश भी हो सकती है. इन जिलों में 30 से 40 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है.
बारिश से पहले गर्मी का असर
बारिश से 2 दिन बाद राहत मिलेगी लेकिन प्रदेश में फिलहाल गर्मी का असर दिखाई दे रहा है. बीते दिन यानी बुधवार को एमपी के कई हिस्सों में पारा 38 डिग्री के पार रहा. प्रदेश का सबसे गर्म जिला दमोह रहा जहां पारा 41 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. इसके अलावा मंडला, खंडवा और सिवनी में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. वहीं राजधानी भोपाल में 38.5 डिग्री, इंदौर में 38.4 डिग्री, ग्वालियर में 37.8 डिग्री, जबलपुर में 39 डिग्री रहा.