हाइलाइट्स
-
मार्च में चौथी बार बदलेगा का मौसम
-
कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छाएंगे बादल
-
इससे पहले देखा जाएगा तेज गर्मी का असर
MP Weather: मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। आपको बता दें कि 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।
प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, तो वहीं बादल भी छा सकते हैं। लेकिन इससे पहले तेज गर्मी का असर आपको देखने मिलेगा। ट्रेंड के हिसाब से कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है।
29 मार्च को एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा MP का Weatherhttps://t.co/eZBeeRPxIF
.#todayweather #mpweather #mpmausam #MadhyaPradesh #MPNews #active #westerndisturbance #WeatherUpdate #changeweather pic.twitter.com/jXUMzdQj57— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 26, 2024
बादल छाने और बूंदाबांदी के जताए जा रहे अनुमान
इस साल मार्च महीने में तेज गर्मी, बारिश और ओले का ट्रेंड रहा। अब तक 3 बार मौसम बदल चुका है। जिसमें से 2 बार आधे प्रदेश में जमकर ओले गिरे और बारिश भी हुई। आखिरी सप्ताह में भी बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताए जा रहे हैं।
इससे पहले देखा जाएगा तेज गर्मी का असर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 29 मार्च को बन रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से (MP Weather) बारिश-बादल का मौसम बनेगा। लेकिन इससे पहले प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा हुआ है। ट्रेंड के हिसाब से कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है।
दमोह-रतलाम सबसे गर्म, पचमढ़ी में 31 डिग्री पार
बता दें कि दिन का पारा 40 डिग्री तो वहीं रात का में 22 डिग्री के पार है। बीते दिन सोमवार को प्रदेश के दमोह और रतलाम सबसे गर्म रहे। यहां का तापमान 39 डिग्री के पार मापा गया। वहीं सबसे कम पचमढ़ी में 31.8 डिग्री तापमान रहा
संबंधित खबर: CG Weather: 4 दिन में बढ़ेगा 2-4 डिग्री तापमान, मैनपाट में गिरे ओले, मार्च में तापमान का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
नर्मदापुरम में 38.9 और सागर में 38.2 डिग्री रहा तापमान
अगर बात बड़े शहरों की करें तो भोपाल में 37.5 डिग्री, ग्वालियर में पारा 34.6 डिग्री, जबलपुर में 37.4 डिग्री, उज्जैन में 37.2 डिग्री और इंदौर में 36.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
वहीं खंडवा, बैतूल, मंडला, टीकमगढ़, नौगांव, गुना, रायसेन, खजुराहो, सिवनी, धार और खरगोन में तापमान 37 डिग्री से अधिक रहा।