MP Weather: राजधानी भोपाल में तेज गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गईं हैं. इस बीच प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. भोपाल के सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइमिंग को आधा कर दिया गया है. वकीलों को 18 जून तक काला कोट नहीं पहनना पड़ेगा. वहीं इंदौर में भी गर्मी को देखते हुए सिग्नल की टाइमिंग आधी कर दी गई है. गर्मी को देखते हुए राजधानी में 4 दिन किसी भी फीडर से बिजली नहीं कटेगी.
सीएम ने लोगों से की घर से न निकलने की अपील
सीएम मोहन यादव ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भीषण गर्मी के दौर में अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. गर्मी में पशु पक्षियों के लिए संवेदनशील रहें.
प्रदेश में लू का असर है, भीषण गर्मी के दौर में अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। जलस्रोत से अन्य लोगों की मदद करें, पशु-पक्षियों के लिए भी संवेदनशीलता का परिचय दें। #DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/J782QDC3sb
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 26, 2024
कई शहरों में 45 डिग्री के पार हुआ पारा
मध्य प्रदेश (MP Weather) के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. राजधानी भोपाल में 44.8 डिग्री पहुंचा टेम्प्रेचर यह भोपाल में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. उज्जैन,रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं सागर में 46.2 डिग्री पारा पहुंच गया.
बैतूल में 41.2 डिग्री
दतिया में 43.9 डिग्री
धार में 44.0 डिग्री
गुना में 43.5 डिग्री
ग्वालियर में 43.9 डिग्री
नर्मदापुरम में 40.5 डिग्री
इंदौर में 43.3 डिग्री
खंडवा में 45.5 डिग्री
पचमढ़ी में 36.4 डिग्री
रायसेन में 43.0 डिग्री
रतलाम में 45.0 डिग्री
शिवपुरी में 44.0 डिग्री
उज्जैन में 44.0 डिग्री
छिंदवाड़ा में 41.6 डिग्री
दमोह में 43.6 डिग्री
जबलपुर में 41.1 डिग्री
खजुराहो में 43.4 डिग्री
मंडला में 41.6 डिग्री
नरसिंहपुर में 43.6 डिग्री
नौगांव में 42.5 डिग्री
रीवा में 40.8 डिग्री
सागर में 46.2 डिग्री
एमडी न्यूज सागर
सतना में 42.6 डिग्री
सिवनी में 38.4 डिग्री
सीधी में 41.4 डिग्री
टीकमगढ़ में 44.0 डिग्री
उमरिया में 41.5 डिग्री
मलाजखंड में 38.0 डिग्री
स्वास्थ्य कर्मी नहीं छोड़ सकते जिला मुख्यालय
गर्मी के चलते राजधानी के स्वास्थ्य कर्मियों को जिला मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. CMHO ने इसका आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बिना पूर्व स्वीकृति के कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Personal Loan: के लिए अप्लाई करने से पहले करें ये 5 आसान काम, कोई नहीं कर पाएगा आपका लोन रिजेक्ट
रतलाम, मंदसौर, इंदौर में बारिश
रतलाम, मंदसौर, इंदौर में दोपहर बाद बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन आने वाले दिनों इससे और उमस बढ़ने के आसार हैं.