भोपाल। प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग का भी कहना है कि फिलहाल यहां कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। हालांकि इस बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 8 जिलों में मध्यम से भारी बारिश और 5 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना –
मौसम विभाग के अनुसार लगातार लोगों को सतर्क करने से उद्देश्य से पूर्वानुमान जारी किया जाता है। 30 जुलाई की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश के सीधी, सिंगरौली, रीवा, पन्ना, उमरिया, कटनी, शहडोल, जबलपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका –
बारिश का मौसम अपने साथ आकाशीय आफत भी लाता है। आईमडी ने भी एमपी के रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।
इन जिलों में कहीं-कहीं पड़ सकती हैं बौछारें –
रीवा, शहडोल, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर