MP Weather : गणतंत्र दिवस पर भीगेगा प्रदेश, ठंड के बीच इन जिलों में बारिश के आसार

MP Weather : गणतंत्र दिवस पर भीगेगा प्रदेश, ठंड के बीच इन जिलों में बारिश के आसार mp-weather-the-state-will-get-wet-on-republic-day-there-is-a-possibility-of-rain-in-these-districts-amid-cold-pds

MP Weather Forcast : एमपी में मकर संक्रांति से फिर कड़ाके की ठंड के आसार

भोपाल। MP Weather प्रदेश में ठंड से राहत दिखाई दे रही है। लेकिन इसी बीच एकाएक बारिश के आसार भी मौसम विभाग ने जताई है। आपको बता दें बीते 24 घंटों के दौरान भी ग्वालियर और चंबल के संभागों में कहीं—कहीं बारिश दर्ज की गई। तो वहीं शेष संभागों में मौसम ​शुष्क रहा है। गुना, रतलाम, शिवपुरी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया।

यहां दर्ज किया गया सबसे कम तापमान —

धार, उमरिया, मलाजखंड, दतिया में मौसम ठंडा रहा। सबसे कम तापमान की बात करें, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री धार में दर्ज किया गया। हालांकि फिलहाल ठंड के तेवर कमजोर पड़े हैं। सोमवार रात किसी भी शहर में पारा 10 डिग्री से नीचे नहीं रहा।

अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम —
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के ग्वालियर और चंबल के शहरों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं। जी हां इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। संभावित जिलों की बात करें तो छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ मालवा के शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

बीते 3 दिनों के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर, पन्ना में हल्की बारिश दर्ज की गई। जिसके बाद अब अन्य शहरों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। अगले 4 दिनों तक यानि 28 जनवरी तक रिमझिम बारिश की आशंका जताई गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है।

इन शहरों में बदला रहेगा मौसम
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में कहीं—कहीं बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। जिसका कारण दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी आना है। यहीं कारण है कि कहीं—कहीं बादल भी अपना डेरा डाले हुए हैं। इसी के चलते 26 से 28 जनवरी के मध्य ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article