भोपाल। प्रदेश में 1-2 दिन में मौसम MP Weather : बदल सकता है। धार, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर में हल्की बारिश की संभावना का अनुमान है।
आज इन जिलों में बारिश का अनुमान —
जानकारों की मानें तो सागर, टीकमगढ़, दमोह में आज हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार के मौसम की बात करें तो भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा,धार में 21 अप्रैल को बारिश्क का अनुमान है।
26 अप्रैल के बाद बढ़ेगा पारा —
मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल के बाद प्रदेश में एक बार फिर से तेजी से पारा बढ़ सकता है। बीते 24 घंटे की बात करें तो भोपाल में 41.5, इंदौर में 40, जबलपुर में पारा 42.9 पारा पहुंच चुका है। ग्वालियर में सबसे अधिकतम तापमान 43.5℃ दर्ज पहुंच चुका है। तो वहीं खजुराहो, नर्मदापुरम और नौगांव की बात करें यहां तापमान 45 डिग्री तापमान पहुंच चुका है।