MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी की मार, खजुराहो सबसे गर्म, शहडोल में सबसे ठंडी रात

MP Weather Update: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लू और बारिश का असर, खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान Madhya Pradesh Weather Update: Heatwave in MP, Rain in Jabalpur, Khajuraho Records Highest Temperature

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है, वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। पिछले 24 घंटों में तापमान में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, जिससे मौसम की मार दोहरी हो गई है। खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना रहा, जबकि शहडोल और नरसिंहपुर में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों में तेज हवाएं, वज्रपात और गर्म रातें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं।

इन जिलों में चला लू का कहर

  • सीधी

  • सागर

  • दमोह

  • रतलाम

  • गुना

  • शिवपुरी

इन जगहों पर रातें गर्म

मंडला, ग्वालियर और शिवपुरी में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहा, जिससे लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल सकी।

अधिकतम तापमान में भारी उछाल

  • रीवा, शहडोल और सागर संभागों में अधिकतम तापमान कल की तुलना में 2.2 से 3.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा।

  • भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर संभागों में तापमान सामान्य से 3.4 से 4.7 डिग्री तक अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं

  • प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं देखा गया।

  • हालांकि इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और सागर में यह सामान्य से 2.1 से 3.0 डिग्री तक अधिक रहा।

  • भोपाल, ग्वालियर और शहडोल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 से 3.9 डिग्री ज्यादा रहा।

यह भी पढ़ें- भोपाल में रविवार को 20 इलाकों में बिजली कटौती, बागसेवनिया से लेकर एमपी नगर और हमीदिया रोड तक प्रभावित

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर:

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
कटगांव (शहडोल) / नरसिंहपुर22.0
गिरवर (शाजापुर)22.1
बैतूल23.0
सीधी / पचमढ़ी (नर्मदापुरम)23.4
छिंदवाड़ा23.6

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर:

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
ग्वालियर / खातेगांव (देवास)27.3
तालुन (बड़वानी)27.1
सागर26.8
मंकेड़ा (नीमच) / भोपाल26.4
जबलपुर26.2

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)37.0
नरसिंहपुर39.2
चित्रकूट (सतना)39.6
भैंसदा (सीहोर) / छिंदवाड़ा40.0
खंडवा40.1

5 सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
खजुराहो (छतरपुर)44.6
गुना44.3
नौगांव (छतरपुर)44.0
सागर / रतलाम / सीधी43.8
दमोह43.6

यहां इतनी बारिश

  • सिवनी: 1.4 मिमी

  • जुगरदेव: 0.2 मिमी

तेज हवाओं की गति 

स्थानहवा की गति (किमी/घंटा)
सीहोर52
अशोकनगर46
सिंगरौली41
सागर39
रीवा37
शाजापुर/गुना/बड़वानी35
इंदौर/शहडोल33
उज्जैन/आगर मालवा31
नर्मदापुरम30

इन इलाकों में गरज-चमक और आंधी 

नर्मदापुरम, सिवनी और छिंदवाड़ा में आंधी और वज्रपात की स्थिति देखी गई।

यह भी पढ़ें- Guna SP Transfer: गुना के SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया, हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद, अंकित सोनी होंगे नए एसपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article