MP Weather: देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम, पारा पहुंचा 43.6 डिग्री

MP Weather एमपी में अब मौसम बदल चुका है। झुलसाने वाली गर्मी लोगों के पसीने छोड़ रही है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है। देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम है।

MP Weather: देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम, पारा पहुंचा 43.6 डिग्री

भोपाल। MP Weather एमपी में अब मौसम बदल चुका है। झुलसाने वाली गर्मी लोगों के पसीने छोड़ रही है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है। देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम है। तो वहीं राजधानी भोपाल  (Bhopal) में आने वाले दिनों में पारा 42 डिग्री पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से आने वाली हवाओं एमपी का तापमान बढ़ाया है।

इन जिलों लू की चेतावनी — MP Weather: 
मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश का रतलाम जिला सबसे अधिक गर्म रहा। जहां पारा 43.6 डिग्री पहुंच गया है। तो वहीं प्रदेश के अधिकांश संभागों में सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा। तो वहीं अधिकतम तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, भोपाल में सामान्य से कम तो वहीं शेष संभागों में सामान्य तापमान रहा। आईएमडी भोपाल के अनुसार आने वाले दिनों में 1 से 2 डिग्री तक पारा बढ़ेगा।

देश में पांचवे नंबर पर रतलाम — MP Weather: 
गुरुवार को देश के 13 सर्वाधिक तापमान वाले जिलों में रतलाम पांचवें नंबर पर, वहीं, धार आठवें नंबर पर आया। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, धार में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आपको बता दें कि 1 दिन पहले बुधवार को रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म शहर था, जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

publive-image

पारा 40 के पार 

भोपाल - 41.4
नर्मदापुरम 41.6
बैतूल 41.2
सतना 40
रीवा 40. 2
जबलपुर 40.0
खजुराहो 42.4
सागर 41.4
इंदौर41.4
खंडवा 41.0
धार 44.0
मलाजखंड 40.5
ग्वालियर 40.3

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article