भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात से शुरु हुई बारिश सुबह करीब 10 बजे तक जारी रही। यहां रात ढाई बजे से ही अब तक आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। पाकिस्तान से आई नमी भरी हवाओं से दूसरा सिस्टम सक्रिय हो गया है।
अगले 48 इन जिलों में होगी बारिश —
जिससे भोपाल में 48 घंटे तक कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। वहीं इंदौर समेत प्रदेश के करीब 9 जिलों में अगले 5 से 6 घंटे तक मध्यम बारिश होगी। रायसेन, सीहोर, विदिशा और सागर में तेज बारिश होने की संभावना है। यहां पर ओले भी गिर सकते हैं। और करीब 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि ये पहले सक्रिय सिस्टम से भी स्ट्रांग है। जिसके चलते भोपाल समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इसका असर दो दिन तक ज्यादा रहेगा, फिर कम होने लगेगा।प्रदेश में 10 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बार संक्रांति पर अच्छी ठंड रहेगी।
कहां-कहां हो रही बारिश
रायसेन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें हुई।
शाजापुर और ग्वालियर में 1-1 इंच से ज्यादा पानी गिर गया।
टीकमगढ़, नौगांव, खजुराहो, गुना, सतना और उज्जैन में पानी गिरा।
8-9 जनवरी इन जिलों में बारिश की संभावना
- खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, आगर
- शाजापुर, ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल
- होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश की संभावना
- बैतूल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, बिलासपुर, रीवा और शहडोल