देश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को राहत मिली। राजधानी भोपाल में शाम को तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चलते रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश हुई।