MP Weather Rain Alert: एमपी में एक ​हफ्ते तक बारिश का दौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक भीगेगा, IMD का अलर्ट

MP Weather:  प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले चार MP Weather Rain Alert दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी बारिश का दौर शुरू होने के आसार जताए हैं।

MP Weather Rain Alert: एमपी में एक ​हफ्ते तक बारिश का दौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक भीगेगा, IMD का अलर्ट

भोपाल।MP Weather:  प्रदेश की राजधानी MP Weather Rain Alert भोपाल में अगले चार MP Weather Rain Alert दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी बारिश का दौर शुरू होने के आसार जताए हैं। आईएमडीके अनुसार अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। मई के पहले हफ्ते तक इसका असर दिखाई देगा। करीब 4 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। यानि मई की शुरूआत एक बार फिर आंधी और बारिश के साथ होगी। बीते 24 घंटों में एक बार फिर नरसिंहपुर 41 डिग्री से​ल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।

KARNATAKA ASSEMBLY ELECTIONS 2023: आज कर्नाटक जाएंगे सीएम शिवराज, कई दिग्गज नेता पहले से मौजूद

अगले चार दिन भोपाल—जबलपुर में दिखेगा असर — MP Weather: 
आपको बता दें अगले चार दिनों तक प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं इंदौर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार 26 अप्रैल यानि आज से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। जो जिसका असर 27 अप्रैल को दिखाई देगा। ये एक हफ्ते तक यानि 4 मई तक यह एक्टिव रहेगा। जिसके असर से पूरे प्रदेश में बादलों का डेरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश भी होगी।

Panchak 2023: मई में इस दिन से लगेंगे चोर पंचक, जानें क्या होते हैं

बीते 24 घंटों का हाल — MP Weather Update 
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में यानि मंगलवार को जबलपुर में तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि यहां ओला वृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान हुआ है। तो वहीं दमोह और मंडला में बूंदाबांदी दर्ज की गई। अन्य जिलों की बात करें तो छिंदवाड़ा में देर रात आंधी के साथ बारिश हुई। यहां पर जिले के जुन्नारदेव, परासिया, न्यूटन, पारडसिंगा और पांढुरना में हुई ओला वृष्टि ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Kidney Health : इन इशारों से समझे किडनी खराब होने के संकेत

26 से 29 अप्रैल तक इन जिलों में बारिश के आसार MP Weather Forcast 
मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 29 अप्रैल तक के लिए जो पूर्वानुमान MP Weather Rain Alert लगाया गया है उसके मुताबिक प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 26 से 29 अप्रैल तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Vivah Muhurat May-June 2023: मई में इस दिन से शुरू हो रहे हैं विवाह, नोट कर लें मई-जून के पूरे विवाह मुहूर्त

चलेगीं तेज हवाएं — MP Weather Rain Yellow Alert 
हवाओं की बात करें तो बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुरकलां में बादल तो छाएंगे ही साथ ही साथ 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने MP Weather Rain Alert की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article