MP Weather Update: लो प्रेशर एरिया से बदला मौसम, धार, सतना समेत 9 जिलों में बारिश, 4 दिन तक रहेगा ज्यादा असर

MP Weather Update: देश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) का असर अब मध्य प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है।

MP Weather Update: लो प्रेशर एरिया से बदला मौसम, धार, सतना समेत 9 जिलों में बारिश, 4 दिन तक रहेगा ज्यादा असर

MP Weather Update: देश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) का असर अब मध्य प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटे में धार, सतना समेत प्रदेश के 9 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल सहित कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बताया है कि 25, 26 और 27 अक्टूबर को इस सिस्टम का प्रभाव और बढ़ेगा।

आधे एमपी में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों से प्रदेश में इसका असर और स्पष्ट होगा। 25 से 27 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना बनी रहेगी।

शुक्रवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं बीते 24 घंटों में अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

भोपाल में बादल छाए, तापमान में गिरावट

गुरुवार को भोपाल में बादल छाए रहने से दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इंदौर में 32, उज्जैन में 34, ग्वालियर में 33.8 और जबलपुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, दमोह, रीवा, सतना, सीधी और उमरिया में भी दिन के तापमान में कमी आई है। हालांकि, रात के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण अभी ठंड का खास असर नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 45 लाख का गोल्ड चोरी: संदेही CCTV में कैद, चोरों ने पोस्ट ऑफिस के SPM के घर को बनाया निशाना

नवंबर से बढ़ेगी ठंड, फरवरी तक असर रहने की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर से सर्दी का असर तेज होना शुरू हो जाएगा, जो जनवरी तक चरम पर रहेगा। इस बार फरवरी तक ठंड महसूस की जा सकती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार की सर्दियां 2010 के बाद सबसे कड़ाके की हो सकती हैं।

सर्दियों के दौरान सामान्य से अधिक बारिश की भी संभावना जताई गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) की सक्रियता बढ़ेगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा।

मानसून की विदाई

इस बीच, मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि पूरे मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है। इस वर्ष मानसून कुल 3 महीने 28 दिन सक्रिय रहा।

ये भी पढ़ें:Latest Update: विश्न मनाएगा पोलियो दिवस, MP में मतदाता सूची में सुधार का अंतिम दिन, CG में नक्सली करेंगे आंदोलन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article