MP Weather Update: एमपी में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 29 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तूफानी हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। जानें मौसम का हाल

MP Weather Update: एमपी में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • एमपी के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
  • गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
  • अगले कुछ दिन और ऐसे ही मौसम के बने रहने का अनुमान

MP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में मानसून से पहले बारिश और आंधी का दौर राहत और मुसीबत दोनों लेकर आया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले कई दिनों से कभी बारिश, तो कभी तेज आंधी का असर बना हुआ है। बुधवार को बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में हुई बारिश हुई।

मौसम विभाग ने गुरूवार 05 जून को 29 जिलों में तेज हवाओं, बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिन मौसम अस्थिर रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह प्री-मानसून गतिविधि है और मानसून 10 जून के बाद ही आने की उम्मीद है।

बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून से पहले मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज तूफानी हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बना हुआ है, लेकिन 5 और 6 जून को हल्की प्री-मानसून बारिश की उम्मीद जताई गई है।

तेज हवाओं और गरज-चमक का चेतावनी

मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, धार, मंदसौर, ग्वालियर जैसे पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।

गर्मी से राहत लेकिन सावधानी जरूरी

पूर्वी मध्य प्रदेश में गर्मी अभी भी बनी हुई है। बुधवार को नौगांव में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़, खरगौन, खंडवा और खजुराहो में भी पारा 37 डिग्री के पार रहा। ऐसे में लोगों को गर्मी से अस्थायी राहत तो मिल सकती है, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका के चलते सतर्कता बेहद जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें...MP Law Colleges: एमपी के विधि कॉलेजों पर संकट के बादल, खतरे में संबद्धता, उच्च शिक्षा विभाग ने 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

बारिश का पूर्वानुमान

  • 5 जून (गुरुवार): श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान।
  • 6 जून (शुक्रवार): नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी।
  • 7 और 8 जून: पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

मध्य प्रदेश में मौसम बदलने का कारण

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 5 और 6 जून को हल्की प्री-मानसून बारिश हो सकती है। यह बदलाव मुख्य रूप से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है, जिससे मध्य प्रदेश में अस्थिर मौसम देखने को मिल रहा है। अगले 4 दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में बारिश के आसार है।

सी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article