Advertisment

MP Weather News: एमपी के इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज से एक्टिव होगा ये सिस्टम

MP Weather News: मध्य प्रदेश में अबतक कोटे की 50 फीसदी बारिश हो चुकी है. 1 जून से अबतक प्रदेश में 470.02 प्रतिशत बारिश हुई है. यह औसत बारिश की 50 फीसदी है.

author-image
Rohit Sahu
MP Weather News: एमपी के इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज से एक्टिव होगा ये सिस्टम

हाइलाइट्स

  • एमपी में आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • प्रदेश में 50 फीसदी बारिश का कोटा हुआ पूरा
  • आज से एमपी में स्ट्रांग सिस्टम हो रहा एक्टिव
Advertisment

MP Weather News: मध्य प्रदेश में अबतक कोटे की 50 फीसदी बारिश हो चुकी है. 1 जून से अबतक प्रदेश में 470.02 प्रतिशत बारिश हुई है. यह औसत बारिश की 50 फीसदी है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. इस वजह से मध्य प्रदेश में अब वर्षा का सिलसिला कम होने लगा है. फिलहाल कुछ दिन कहीं भी भारी वर्षा होने की संभावना कम ही है.

आज इन सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में आज छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में कहीं कहीं बारिश होगी.

आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी लो प्रेशर सिस्टम की एक्टिविटी है और प्रदेश से मानसून ट्रफ गुजरने से तेज बारिश की स्थिति बनी हुआ है. मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा. आज 31 जुलाई या 1 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा, जो कि फिर से प्रदेश को तरबतर कर देगा.

Advertisment

प्रदेश के 11 डैमों के गेट खुले

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बाद नदियों उफान पर हैं. वहीं डैमों में भी पानी तेजी से आ रहा है. संडे से आज तक केवल 4 दिन में प्रदेश के 12 से ज्यादा डैमों के गेट खोले गए हैं. मंगलवार को भोपाल के कलियासोत डैम के भी गेट खोले गए. कलियासोत डैम के 13 में से 2 गेट 3 घंटे के लिए खोले गए.

कहां कम कहां ज्यादा बारिश हुई

प्रदेश में अब तक एवरेज 18.5 इंच बारिश हुई है. नॉर्मल बारिश से 1.6 इंच ज्यादा है. पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 10% ज्यादा पानी गिर चुका है. पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 4% ज्यादा बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें: MP News: मॉल के ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही महिला का बनाया वीडियो, शॉपकीपर के खिलाफ एमपी नगर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें