MP Weather News: आफत की बारिश जारी, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा; बांध के गेट खुले

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बीते चौबीस घंटे से भी अधिक समय से जारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बीते चौबीस घंटे से भी अधिक समय से जारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदी-नाले उफान पर हैं। नर्मदा नदी (Narmada River) को प्रभावित करने वाले दो बड़े बरगी बांध (Bargi Dam) और तवा बांध (Tawa Dam) के गेट खुले हैं।

बांध के गेट खुले

देर रात इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) से नयायार्ड मार्ग पर रेलवे पुलिया (Railway Culvert) पर से पानी बहने से यह मार्ग कई घंटे बंद रहा है। कुछ लोगों ने जोखिम उठाकर पुल पार किया है। तवा बांध का जलस्तर 1166 से कम होने के बाद गेट की ऊंचाई घटा दी गई है।

आज सुबह 9 बजे 13 गेट की ऊंचाई 19 फिट कर दी है जिनसे 2 लाख 17 हजार 906 क्यूसेक (Cusack) पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सेठानी घाट (Sethani Ghat) का जलस्तर सुबह 8 बजे 961.80 फीट था। जलाशयों की बात करें तो तवा बांध का जलस्तर 1166 से नीचे 1165.20 फीट, बरगी का 422.95 मीटर जो निर्धारित 422.76 से अधिक है।

बारना का जलस्तर निधारित 348.55 से नीचे 347.59 मीटर था। नदी-नाले उफान पर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने नए सिस्टम (System) से जिला तरबतर हो गया। सीजन की पहली झड़ी से धुंआधार बारिश ने नदी नालों को उफान पर ला दिया।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

तवा जलाशय से छूटने वाले पानी से नर्मदा उफान पर है। वहीं बरगी बांध का पानी भी नर्मदापुरम में कुछ घंटों बाद पहुंचेगा जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट मोड पर रखा हैं। शनिवार को भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

नर्मदापुरम में बीते 24 घंटो के दौरान 177.6 मिमी पानी और पचमढ़ी में 241.2 मिली पानी बरसा। पहाड़ी इलाकों और सारनी डेम से आने वाले पानी से तवा जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। विदित हो कि जिले में गुरूवार रात से एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार को दिनभर झमाझम बारिश ने जिले को तरबतर किया। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर जिले में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त

MP Weather News, Weather News, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, आफत की बारिश जारी, Narmada water level rises, heavy rain continues

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article