भोपाल। मंगलवार को मौसम विभाग Mp Weather Newsने एक बार mp weather update फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी weather forcast कर दी है। आपको बता दें mp rain लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रदेश mp monsoon के केरवा कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर इसका असर राजधानी की इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। शहर के सर्व धर्म पुल के नीचे से कलियासोत डैम का पानी बडे तेज वेग के साथ बह रहा है। कई जगह पर तालाब का पानी भरता दिखाई दे रहा है। अगले 24 घंटों में मौसम विभाग ने प्रदेश के रतलाम, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित करीब 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश –
भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, शिवपुरकलां, सागर, दमोह, पन्ना, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया।
इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अशंका –
रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर
बिजली चमके तो क्या करें —
मौसम विभाग के अनुसार भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ के समय यह सावधानियां जरूर रखनी है।
1 — इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचें अथवा अनप्लग कर दें।
2 — दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।
3 — वज्रपात के समय अगर पानी में हो तो तुरंत बाहर आ जाएं।
4 — भारी बारिश के दौरान रेनकोट और छाते का उपयोग करें।
5 — भारी बारिश के दौरान निचले हिस्सों में जलभराव की संभावना है।
6 — भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी हो जाती है इस कारण वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश क्यों
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश भोपाल में हुई। जहां अभी तक कोटे से करीब दोगुनी बारिश हो चुकी है। आपको बता दें जानकारों के अनुसार इसके पीछे यहां की भौगोलिक स्थिति मुख्य कारण हैं। दरअसल भोपाल केंद्र में होने के कारण यहां पर बंगाल और अरब सागर यानि दोनों ओर से आने वाले सिस्टम बारिश कराते हैं। यानि इसका सीधा मतलब ये है कि बारिश किसी भी ओर से हो, भोपाल पर इसका असर जरूर पड़ेगा।