MP Weather: आंधी-बारिश से होगी मई की शुरूआत, 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव

MP Weather: भरी गर्मी में प्रदेश में आंधी बारिश का असर साफ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं मई महीने की शुरूआत भी आंधी बारिश के साथ ही होगी। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 27 अप्रैल से एक बार फिर एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है।

MP Weather: आंधी-बारिश से होगी मई की शुरूआत, 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव

भोपाल। MP Weather: भरी गर्मी में प्रदेश में आंधी बारिश का असर साफ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं मई महीने की शुरूआत भी आंधी बारिश के साथ ही होगी। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 27 अप्रैल से एक बार फिर एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है। हालांकि इससे गर्मी में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

Shivraj Cabinet Meeting: बढ़ सकती है किसानों की राहत राशि, लाइन मैन को जोखिम भत्ता देने का प्रस्ताव

क्या कहना है मौसम विज्ञानियों का— MP Weather Update 
मौसम वैज्ञानी एचएस पांडे के अनुसार प्रदेश में 25 और 26 अप्रैल को गर्मी का असर बढ़ जाएगा। रीवा संभाग के जिले रीवा,सतना,सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं,टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा।

UP Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

आंधी बारिश से मई की शुरूआत — MP Weather Forcast 
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मई महीने की शुरूआत आंधी बारिश के साथ होगी। इसके पहले आज से दो दिन बाद यानि 27 अप्रैल से एक बार फिर एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। ​जिसके चलते आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। ये सिस्टम 4 मई तक एक्टिव रहेगा। इसी बीच 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी तो चलेगी ही साथ ही साथ बारिश के भी आसार हैं।

Vastu Tips For Money Plant : मनी प्लांट में क्यों बांधते हैं लाल रंग का धागा, जानें इसका कारण

मौसम वैज्ञानिक पांडे के अनुसार कि दो दिन बाद यानी, 27 अप्रैल को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका मध्यप्रदेश में 27 से 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक असर देखने को मिलेगा। प्रदेशभर में बादलों का दौर रहेगा। वहीं,चमक-गरज के साथ बारिश होगी। आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की संभावना रहेगी।

Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, बढ़ सकती हैं परेशानियां
मंगलवार को यहां बारिश के आसार — MP Weather Rain Alert 
आपको बता दें वर्तमान में एक्टिव मौजूदा सिस्टम की वजह से मंगलवार को रीवा संभाग के जिलों समेत टीकमगढ़,निवाड़ी और छतरपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है... मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में 25 और 26 अप्रैल को गर्मी का असर बढ़ जाएगा। रीवा संभाग के जिले रीवा,सतना,सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं,टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा।

Womens Health: 40 की उम्र के बाद हर महिला को जरूरी हैं ये 5 चीजें, हड्डियों से लेकर मूड तक रहेगा मस्त

यहां सबसे अधिक तापमान — MP Weather Hotest City 
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो नरसिंहपुर एक शहर रहा जहां एमपी का सबसे गर्म दिन रहा। यहां बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल रहा। जहां का तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया।

शहरों का तापमान 
भोपाल 37.5
इंदौर 36.6
जबलपुर 34.7
ग्वालियर 32.5
पचमढ़ी 30.5
गुना 34.8
नरसिंहपुर 41

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article