MP Weather Update: प्रदेश में मौसम फिर करवट ले रहा है. बीते कुछ दिनों से हीटवेब और गर्मी से परेशान हैं. अब फिर बारिश और आंधी का दौर शुरु होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास बन हुआ है. यहां हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा है. जिसके कारण प्रदेश का मौसम फिर बदल रहा है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इस सिस्टम की वजह से होगी बारिश
अफगानिस्तान के पास जो द्रोणिका बनी है. इसके प्रभाव से उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर चक्रवात बन गया है. इधर मध्य महाराष्ट्र में भी एक चक्रवात बना है. वहीं तमिलनाडु तक एक द्रोणिका पहले से बनी हुई है. जिस कारण अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. जिस कारण अप्रैल महीने में बार बार मौसम परिवर्तित हो रहा है. प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर लौट रहा है.
गरज-चमक के साथ आज इन जिलों में बारिश के आसार
IMD के अनुसार एमपी के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन गए हैं.बादल छाने के कारण दिन के तापमान में कुछ गिरावट होने की भी उम्मीद है. आज भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की और तेज वर्षा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: सोते समय बीड़ी पीना युवक को पड़ा भारी: नशे की लत की वजह से हुआ ये हादसा, गंवानी पड़ी जान
अगले 3 दिन बारिश का अनुमान
प्रदेश में 11 से 17 अप्रैल तक बारिश का दौर चला था अब फिर 21 से 24 तक बारिश का अनुमान है. ऐसे में लगभग आधे अप्रैल बारिश हुई है. हरसाल के मुकाबले इस बार अप्रैल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि अप्रैल में बारिश का ट्रेंड 7 साल से लगातार चला आ रहा है.