MP में सूरज ने उगली आग: भोपाल में पारा 43.9, कई जिलों में दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी

MP Weather Update Today: MP में सूरज ने बरसाई आग: 5 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आज का मौसम

MP में सूरज ने उगली आग: भोपाल में पारा 43.9, कई जिलों में दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी

हाइलाइट्स

  • MP में 45 डिग्री पार पहुंच रहा टेम्प्रेचर
  • भोपाल और उज्जैन में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
  • उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण के लिए लगाया AC

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मौसम के दो अंदाज देखने को मिल रहे हैं। आज प्रदेश में गर्मी का असर खूब देखा गया राजधानी भोपाल में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंचा । दोपहर के बाद कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई. एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार 22 मई को भीषण गर्मी के अलावा छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793172182043947230

आज सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर देखे जा रहे हैं। जबकि रातें भी गर्मी के वजह से सनसना रही हैं। वहीं प्रदेश के ग्वालियर-चंबल के साथ अब मालवा-निमाड़ भी हॉट है। बता दें कि दिन का टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार जा रहा है। IMD, भोपाल के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आने वाली 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहने वाला है।

45 डिग्री पार पहुंच रहा टेम्प्रेचर

UP MP और बिहार समेत 6 राज्यों में कब तक चलेगी लू? IMD का अलर्ट जारी | weather forecast imd issues heatwave warning in 6 states up bihar temperature increase aaj ka

अगर बात करें बीते दिन मंगलवार की तो प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। MP में सबसे हॉट रतलाम रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। इसके साथ ही दतिया-नौगांव में 45.5 डिग्री, गुना में 45.4 डिग्री और ग्वालियर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीजन में सबसे गर्म भोपाल और उज्जैन रहे।

 भोपाल-उज्जैन में रिकॉर्डतोड़ गर्मी

MP में आग बरसा रहा सूरज, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी - the weather department has started red alert in mp-mobile

भोपाल और उज्जैन में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। बता दें कि राजधानी में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री के पार पहुंच गया है। शहर में तेज गर्मी की वजह से लू का असर भी देखा जा रहा है।

प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव यानी गर्म हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही खंडवा, दमोह, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, खरगोन, खजुराहो और शाजापुर में पारा 44 डिग्री पार पहुंच गया है। अगर बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में पारा 42.8 डिग्री और जबलपुर में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया।

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम चेतावनी: 9 से 12 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश - Kisan Samadhan

मौसम विभाग ने आज भीषण गर्मी के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: गर्म हवा से बढ़ा MP का पारा, 47 डिग्री के ऊपर जा सकता है तापमान

उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण के लिए लगाया AC, चंदन का लेप भी लगाया

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भगवान को श्रीखंड का भोग लगाया जा रहा है।

वहीं उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भीषण गर्मी को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण, बलराम सुदामा राधा सहित अन्य देवी-देवताओं को गर्मी से बचाने और उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

मंदिर में गर्भगृह को ठंडा रखने के लिए 3 AC का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही भगवान कृष्ण राधा को चंदन का लेप भी लगाया जा रहा है। भगवान को शीतलता और ठंडक प्रदान करने के लिए रोजाना 4 लोग चंदन का लेप को तैयार करते हैं। करीब 20 किलो चंदन को भगवान को लगाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: घूसखोर CBI इंस्पेक्टर: 60 कॉलेजों से वसूली करता था  बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल, एक कॉलेज से लेता था 2 से 10 लाख रुपए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article