MP Weather : मध्यप्रदेश के इन जिलो में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

MP Weather : मध्यप्रदेश के इन जिलो में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी MP Weather It will rain in these districts of Madhya Pradesh Meteorological Department warns vkj

MP Weather : मध्यप्रदेश के इन जिलो में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। हालांकि शीतलहर से आराम मिलने के साथ ही कुछ दिनों में तापमान में कमी भी देखी गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 25 जनवरी तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है।

बता दे कि हवा में नमी के कारण आसमान में बादल छा रहे हैं। कई इलाकों में मावठा गिरने से मौसम ठंडा हुआ है। वहीं बादलों के फटने के बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। बीते 24 घंटे में रीवा जबलपुर , शहडोल संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई। इसके साथ ही और ग्वालियर जिले में भी हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही नर्मदा पुरम और शहडोल संभाग में सामान्य से तापमान रिकॉर्ड किया गया है जबकि ग्वालियर को सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया है। रीवा संभाग में बीते 24 घंटे में बारिश देखने को मिली है। अगले 24 घंटे में इन क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

एमपी मे चेतावनी जारी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड सहित राजधानी भोपाल में भी बादल छाए रहेंगे। बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में भी आज बारिश की चेतावनी दी गई है। रीवा, सतना,कटनी और दमोह में भी बारिश देखने को मिलेगी जबकि 27 जनवरी को इंदौर में मौसम साफ रहेगा। खजुराहो में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर रिकॉर्ड की गई है जबकि भोपाल पर विजिबिलिटी 800 मीटर रही है। शिवपुरी, दमोह और दतिया में विजिबिलिटी 500 से 800 मीटर के बीच रही है। भिंड, दतिया और कटनी में भी आज घना कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article