भोपाल। MP Weather प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सुबह आसमान से बादल छटने के बाद एक बार फिर लोगों को उमस का अहसास हो रहा है। बेमौसम बारिश से हालांकि सुबह शाम एक बार फिर हवाओं में ठंडक घुल गई है। आज भी मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में 3 सिस्टम एक्टिव हैं। जो आज भी आंधी बारिश और ओला वृष्टि कराएगा।
कैसा होगा आने वाले मौसम का हाल — MP Weather:
मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टी और आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई गई है। आईएमडी IMD के पूर्वानुमान के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग में ओले गिर सकते है। तो वहीं 5 मई तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। साथ ही भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में तेज बूंदाबांदी और आंधी चलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्सन डिस्ट्रबेंस के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। जिसके बाद 5 मई को एक बार फिर राजधानी भोपाल में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है।
बीते 24 घंटों के मौसम का हाल — MP Weather:
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के कई इलाकों में सोमवार को भी बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, सतना, राजगढ़ और अशोकनगर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई। राजगढ़ और अशोकनगर जिले में तो कई जगह ओले गिरे है। जबलपुर, सागर, रीवा और धार के मनावर में भी बारिश हुई है। अशोकनगर और आगर मालवा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। रायसेन के बेगमगंज के सहका नाले में एक मोटरसाइकिल बह गई। यहां 2 घंटे तेज बारिश हुई है।
Bank Holidays In May: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें कब-कब रहेंगी छुट्टियां
कहां कितनी बारिश —
सतना में सवा इंच पानी बरसा। भोपाल सिटी में जहां रिमझिम बारिश हुई। MP Weather: वहीं शहर से लगे करोंद और बैरसिया में तेज बारिश हुई। जहां आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सीधी में 13 मिमी, रीवा में 10 मिमी, खजुराहो में 5 मिमी, नौगांव में 3 मिमी, पचमढ़ी में 2 मिमी, सागर में 2 मिमी, जबलपुर में 1.3 मिमी, दमोह में 1 मिमी, इंदौर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। उज्जैन में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।
राजगढ़ जिले के बोड़ा में शाम 6 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इधर, प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर तक धूप निकली रही। इस कारण दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भोपाल में तापमान 30 डिग्री, इंदौर में 30.7 डिग्री, ग्वालियर में 32.7 डिग्री और जबलपुर में पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान बैतूल में 26.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ज्यादा पारा टीकमगढ़ में 38 डिग्री रहा।