भोपाल। एमपी में मानसून MP Weather रफ्तार पकड़ने लगा है। अगले 24 घंटे today weather के लिए मौसम विभाग ने weather update भारी बारिश की आशंका जताई है। सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल weather forcast जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन शहर में गरज चमक के साथ बिजली चमकने के साथ बिजली गिरने और कुछ समय के लिए तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी गई है। आपको बता दें यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
अगले दो दिनों तक यही रहेगा मौसम —
आईएमडी ने जो चेतावनी जारी की है उसके अनुसार अगले 2 दिनों में यानि 25 और 26 जून को भी मौसम की यही स्थिति रहेगी। आकाश में बादल छाए रहेंगे। साथ ही 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगे। तो वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।