मध्यप्रदेश में पूर्वी एरिया में तीन सिस्टम एक्टिव है। ऐसे में प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इंदौर, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर संभाग से मानसून का रूख बदल नजर आ रहा है। सोमवार, 25 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं। जिसमें उज्जैन, सागर, जबलपुर, और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। इंदौर और भोपाल सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।