ठंड कम होते ही.. अब दोपहर में गर्मी सताने लगी है.. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के महीने गर्मियां अपने शबाब पर होंगी..मार्च के दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मा के आसार हैं..मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि.. इस बार पिछले 10 सालों का ट्रेंड देखने को मिलेगा..मध्यप्रदेश में 15 मार्च के बाद हीट वेव यानी, गर्म हवाएं चलने लगेगी… वहीं, दिन-रात का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहेगा… इस दौरान ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेंगे, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में मावठा गिर सकता है..हालांकि, अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है। इस वजह से 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है…