MP Weather: आने वाले तीन दिन तक गर्मी इसी तरह ढाएगी सितम, 14 जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही गर्मी जारी रहेगी।

MP Weather Update: नवरात्रि के पहले पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, 15 अक्टूबर से दस्तक देगी गुलाबी ठंड

भोपाल। MP Weather 12 June: भले ही नौतपा समाप्त हो गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही गर्मी जारी रहेगी। तो वहीं 12 जून यानि आज के लिए एमपी के 14 जिलों में हल्की बारिश और तीन जिलों में तेज हवाओं के चलने के आसार जताए गए हैं।

बीते 24 घंटों का मौसम का हाल

बीते 24 घंटों में दौरान प्रदेश (MP Weather) के रीवा, सागर जबलपुर शहडोल, इंदौर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। वर्षा के प्रमुख आंकड़ों की बात करें तो नागौद एवं बिजावर 1 सेमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे रीवा एवं ग्वालियर संभाग के जिले ऐसे रहे जहां तापमान सामान्य रहा। इसके अलावा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान की बात करें तो 43.4°C सबसे अधिक तापमान दर्ज किया।

इन जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान

भोपाल मौसम केंद्र ने मौसम का जो पूर्वानुमान (MP Weather) लगाया है उसके अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक सूरज के ऐसे ही तीखे तेवर रहेंगे और गर्मी का सितम जारी रह सकता है। तो वहीं वहीं किसान के अनुसार बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, सीधी सिंगरौली, सतना, बुरहानपुर एवं छिंदवाड़ा जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। सीधी सिंगरौली, सवना, कानपुर एवं जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तर से हवाएं चलने की आशंका है।

मौसम विभाग की चेतावनी - MP Weather Alert

  • गरज चमक के समय घर के अंदर रहें।
  • खिड़की दरवाजे बंद रखें।
  • यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें।
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से बाहर निकाल लें।
  • उन उपकरणों से दूर रहें जो बिजली का संचालन करते हों।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article