MP Weather Heat Wave Alert: परेशान करेंगे गर्म हवाओं थपेड़े, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेब का यलो अलर्ट

MP Weather Heat Wave Alert एमपी में दो दिन बाद से हीट वेब का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी कर दिया हैं एक से दो दिन बाद पारे में 4 डिग्री तक का उछाल आ सकता है।

MP Weather Heat Wave Alert: परेशान करेंगे गर्म हवाओं थपेड़े, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेब का यलो अलर्ट

भोपाल।  MP Weather Heat Wave Alert एमपी में गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान करने लगे हैं। तो वहीं दो दिन बाद से हीट वेब का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी कर दिया हैं आपको बता दें राजस्थान से आने वाली हवाओं का असर एमपी में दिखाई दे रहा है। तो वहीं अब एक से दो दिन बाद पारे में 4 डिग्री तक का उछाल आ सकता है।

Aaj Ka Panchang 13 May 2023: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहु काल

इन जिलों में चलेगी लू —

एमपी में आईएमडी ने कई जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी कर किया है। जिसमें रतलाम, धार और शाजापुर जिले शामिल हैं। आपको बता दें बीते तीन दिनों से रतलाम में पारा देश के टॉप 5 शहरों में शामिल है। यानि यहां पर गर्मी और हीट वेब अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। जिसके चलते मौसम विभाग बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।

Budh Margi 2023: दो दिन बाद मार्गी होने वाला है ये ग्रह, इन्हें रहना होगा सावधान

ये रखें सावधानियां,  मौसम विभाग के अनुसार

1 — सीधे सूर्य की किरणों के संपर्क में न आएं।
2 — फुल बांहों के कॉटन के कपड़े पहनें।
3 — अपने सिर को कपड़ों और टोपी से ढककर रखें।
4 — पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।

Mangal Gochar 2023: सावधान! अपनी नीच राशि में प्रवेश कर गए मंगल, 4 जुलाई तक का समय इनके लिए कष्टकारी
बीते 24 घंटों का हाल —

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ है। जिसके चलते आगामी दिनों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ता चला जाएगा। वहीं 15 मई के बाद हीटवेव चलने की प्रबल आशंका है। बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां 44.2 डिग्री सेल्सियस के साथ एमपी का सबसे गर्म दिन रहा। तो वहीं इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3, भोपाल में 41.4, धार में 44 डिग्री, उज्जैन में 42.2, जबलपुर में 40 डिग्री, खजुराहो में 42.4, रीवा में 40.2, सागर में 41.4 डिग्री तापमान देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article