Advertisment

MP Weather: होली के बाद एमपी के इन शहरों में पड़ेगी गर्मी, भोपाल-इंदौर में गिरेगा मावठा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: फरवरी महीने के आखिरी दिन, यानी 28 फरवरी, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। यह असामान्य गर्मी फरवरी के महीने के लिए काफी चौंकाने वाली थी, क्योंकि इस समय आमतौर पर मौसम सुहावना और ठंडा रहता है।

author-image
Ashi sharma
MP Weather: होली के बाद एमपी के इन शहरों में पड़ेगी गर्मी, भोपाल-इंदौर में गिरेगा मावठा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में इस साल गर्मी का सीजन जल्दी ही अपना प्रभाव दिखाने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च के बाद से ही राज्य में हीट वेव (गर्म हवाएं) चलने लगेंगी, जिससे दिन और रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रह सकता है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होगा, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में मावठा की संभावना भी बनी हुई है।

Advertisment

मार्च से मई तक अगले 4 महीनों में तेज गर्मी का प्रकोप रहेगा, जिसमें 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान है। होली के बाद तापमान में और वृद्धि होगी, जिससे कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।

प्रमुख शहरों में दर्ज किया गया तापमान

मध्य प्रदेश के शहरों में यह रहा तापमान:

शहर का नामअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
खजुराहो35.2
मंडला35.5
इंदौर-रतलाम35.0
धार34.9
जबलपुर-दमोह34.6
खंडवा34.5
गुना34.4
भोपाल34.3
टीकमगढ़-बैतूल34.2
खरगोन34.0
रीवा-सागर33.8
ग्वालियर33.6
सतना33.4
सिवनी33.0
उमरिया33.6
नर्मदापुरम34.3
उज्जैन33.7

आने वाले दो दिनों में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर बना रहेगा। तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।

Advertisment

मार्च में वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव

पिछले 10 साल के मौसम के ट्रेंड पर नजर डाले तो मार्च महीने में मावठा भी गिरता है। इस बार भी कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होंगे। इस वजह से हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना रहेगी। 2 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूर्वी-उत्तरी हिस्से यानी, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

सबसे ज्यादा गर्म रहेंगे अप्रैल-मई

मौसम विभाग ने अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है। इन दो महीने के अंदर ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग भी गर्म रहेंगे।

मार्च में दिन के साथ रातें भी गर्म

मार्च में रात का पारा 25 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे दिन के साथ रातें भी गर्म होंगी। हालांकि, मार्च की शुरुआत से पहले ही प्रदेश में रातें गर्म होने लगी। गुरुवार-शुक्रवार की रात में कई शहरों में पारा 18 डिग्री के पार पहुंच गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें-IAS संजय शुक्ल प्रमोट: मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव शुक्ल ACS बने

यह भी पढ़ें- शहडोल में हादसा: सिद्ध बाबा मंदिर में धुएं से भड़कीं मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स को इतना काटा कि चली गई जान

mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें