MP Weather Forcast : चलेगी आंधी, गरज-चमक के साथ अगले 24 घंटों में बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी

MP Weather Forcast : चलेगी आंधी, गरज-चमक के साथ अगले 24 घंटों में बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी mp-weather-forecast-outbreak-of-storm-rain-with-thunder-and-lightning-in-next-24-hours-forecast-issued-by-meteorological-department-pds

MP Weather Forcast: MP में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर जारी

भोपाल। MP Weather Forcast एमपी में बीते दिनों से एक बार फिर आसमान में बादलों mp news का डेरा बना हुआ है। mp breaking सुबह शाम छाए बादलों ने एक बार फिर मौसम में हल्की ठंडक घोल दी है। तो वहीं आने वाले दो दिनों में मौसम विभाग ने एक बार फिर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि ये बारिश मध्यप्रदेश के कुछ ही स्थानों में होने के आसार है।। (MP Weather News)

शुक्रवार को भी बारिश — MP Weather Forcast
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन यानि शुक्रवार को प्रदेश कई हिस्सों में बादल छाए रहे। तो वहीं जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। बाकी जगहों पर मौसक शुष्क रहा है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रीवा जिला 12.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम के साथ सबसे ठंडा दर्ज किया गया। तो वहीं खरगौन और दमोह सबसे अधिक तपे हैं। यहां का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। आपको बता दें ये प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान है।

आगे कैसा होगा मौसम — MP Weather Forcast
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एमपी में आने वाले दो दिनों यानि 4 और 5 फरवरी को अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि उसके बाद जरूर तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। लेकिन आज और कल यानि 4 और 5 मार्च की बात करें तो दक्षिण मध्यप्रदेश में हल्की वर्षा के आसार हैं। तो वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान प्रदेश की कई हिस्सों में गरज चमक के साथ आंधी चल सकती है। रविवार से प्रदेश के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article