Advertisment

नौतपा आज से शुरु: 44 डिग्री में छूट गए पसीने तो 48 डिग्री में क्या होगा हाल, इस वजह से खूब तपने वाला है मध्य प्रदेश

MP Nautapa Weather Forecast: मध्य प्रदेश में नौतपा का असर 5 जून तक रहेगा। भीषण गर्मी के बीच रोहणी में बारिश की संभावना भी नहीं है।

author-image
Rahul Sharma
नौतपा आज से शुरु: 44 डिग्री में छूट गए पसीने तो 48 डिग्री में क्या होगा हाल, इस वजह से खूब तपने वाला है मध्य प्रदेश

MP Nautapa Weather Forecast: मध्यप्रदेश में बीते 4 दिनों से गर्मी का सितम जारी है।

Advertisment

अधिकांश जिलों में 44 से 45 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है।

यदि आपको 44 डिग्री की गर्मी में पसीने छूट गए हैं तो सोचे 48 डिग्री में आपको क्या हाल होगा।

जी हां...नौतपा (Nautapa 2024) आज से शुरु हो गया है और इस नौतपे में अपना एमपी खूब तपने वाला है।

पहली बार साइंटिस्ट ने भी माना

मौसम विज्ञान में नौतपा जैसी कोई थ्योरी नहीं है। अब तक मौसम वैज्ञानिक इसे नकारते ही आए हैं।

Advertisment

MP-Weather-Forecast-02

अमूमन नौतपा (Nautapa Effect in MP) में जो गर्मी पड़ती है वह इससे पहले हुई बारिश की वजह से उमस का असर होती है।

लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं। मौसम वैज्ञानिक खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि अब आने वाले 9 दिन भीषण गर्मी पड़ने वाली है।

वरुण और इंद्रदेव भी नहीं होने वाले प्रसन्न

नौतपा (MP Nautapa Weather Forecast) गर्मी के साथ आंधी बारिश भी लेकर आता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला।

Advertisment

MP-Weather-Forecast-01

इस नौतपे में न तो वायु के देवता वरुण और न बारिश कराने वाले इंद्रदेवता प्रसन्न होने वाले हैं।

राजधानी में 4 दिन हीट वेव!

राजधानी भोपाल में 4 दिन हीटवेव की संभावना है। 27 से 30 मई तक भोपाल में हीटवेव चल सकती है।

Bhopal-forecast

इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री को क्रॉस कर जाएगा।

ग्वालियर रहेगा लू की चपेट में

नौतपे (Nautapa Effect in MP) में ग्वालियर जमकर तपने वाला है। 26 से 30 मई तक यहां भीषण गर्मी पड़ेगी।

Advertisment

Gwalior-forecast

इस दौरान ग्वालियर लू की चपेट में रह सकता है। यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इंदौर के ये रहेंगे हालात

इंदौर में नौतपे के दूसरे दिन यानी 26 मई के बाद से गर्मी और ज्यादा बढ़ जाएगी।

Indore-forecast

यहां तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा जो नौतपे के साथ-साथ एक दो डिग्री कम हो जाएगा।

जबलपुर में रहेगी थोड़ी राहत

नौतपे की बात करें तो जबलपुर में थोड़ी राहत दिखाई दे रही है। यहां 30 मई को हीटवेव के आसार हैं।

Jabalpur-forecast

30 मई से पहले तापमान 42 से 43 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

इस वजह से खूब तपेगा नौतपा

भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख आर. सुब्रमणियन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन और चक्रवात का सिस्टम बन रहा है।

इससे नमी पूर्वोत्तर दिशा में जा रही है। इसी वजह से मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर आने वाला है।

रोहणी में बारिश के आसार नहीं

साइंटिस्ट आर. सुब्रमणियन ने बताया कि अब तक होता ये था कि चक्रवात उत्तर पश्चिम दिशा से अपने देश की ओर आ जाता है।

MP-Weather-Forecast-R-Subrmaniyam

पर इस बार जो डिप्रेशन बना है वो पूर्वोत्तर दिशा बांग्लादेश-म्यांमार की ओर जा रहा है।

इसलिए हमारे यहां की नमी जाने से भीषण गर्मी पड़ेगी। वहीं रोहणी में बारिश की संभावना (MP Weather Forecast) भी नहीं है।

क्या रोहिणी तारा का है गर्मी से संबंध

विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी के किसी भाग पर गर्मी वहां पड़ रही सूरज की सीधी किरणों के कारण होती है।

गर्मी में नक्षत्र की भूमिका रहती तो मकर रेखा में स्थित देशों में इस समय दिन का तापमान कम क्यों रहता।

MP-Weather-Forecast-Sarika-Gharu

इस समय आस्ट्रेलिया में दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मालदीप में 32 डिग्री के आसपास है।

रोहणी पृथ्वी से 65 लाईट इयर दूर है। वो केवल किसी एक दो देश के तापमान बढ़ाने का काम क्यों करेगा?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें