Advertisment

MP Weather: गुना में पारा 43.5 डिग्री, 37 इलाकों में बादल बरसे तो कहीं गिरे ओले; 5 मई तक 44 जिलों में चलेगी तेज हवाएं

Madhya Pradesh Weather forecast Update: प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी गुना जिले में रिकार्ड की गई। गुना में सबसे अधिक 43.5 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है। अनूपपुर का अमरकंटक में सबसे कम 16.7 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Weather forecast

हाइलाइट्स

  • भोपाल में हल्की बूंदाबांदी से गिरा पारा
  • अगले 72 घंटे कहीं हीटवेव का अलर्ट नहीं
  • अधिकांश जिलों में रहेगा तेज हवाओं का दौर
Advertisment

Madhya Pradesh Weather forecast Update: मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज इस वक्त बदला हुआ है। प्रदेश में गुना (Guna) सबसे गर्म रहा। यहां 43.5 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया। प्रदेश के 37 इलाकों में कहीं-कहीं बादल बरसे तो कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा कम है। मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान (MP Weather forecast) के अनुसार, 5 मई तक प्रदेश के 44 जिलों में 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। कहीं-कहीं बौछारें तो कहीं ओले गिरने की संभावना है।

मौसम केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने कहा कि गुरुवार सुबह तक प्रदेश के डिंडौरी, अनुपपुर, रीवा, सतना जिलों में ओलावृष्टि और आगर, शाजापुर और उमरिया जिलों में धूल भरी आंधी चल सकती है। भोपाल (Bhopal) में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को अधिकतम पारा 41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

22 जिलों में गुरुवार सुबह चलेगी तेज हवाएं

गुरुवार, 1 मई की सुबह 8 बजे तक प्रदेश के इंदौर (Indore), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), देवास (Dewas), आगर, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जबकि सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर (mahar) जिलों में 40 से 50 किमी की हवा चलने के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें भी गिरेगी।

Advertisment

गुना सबसे गर्म, अमरकंटक ठंडा रहा

प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी गुना जिले में रिकार्ड की गई। गुना में सबसे अधिक 43.5 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 43.4 डिग्री, रतलाम में 43.2 डिग्री, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, धार, उज्जैन में 43 डिग्री, टीकमगढ़ और सागर जिले में 42.8 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है। अनूपपुर का अमरकंटक (Amarkantak) में सबसे कम 16.7 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

एमपी में अगले 72 घंटे कहां, क्या होगा

30 अप्रैल से 1 मई सुबह 8.30 बजे तक: इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांदुर्णा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर जिलों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलेगी।
1 मई से 2 मई सुबह 8.30 तक: सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मेहर, भोपाल, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, उज्जैन देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी, मंडला बालाघाट, पांढर्णा जिलों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे से तेज हवाएं चलेगी।
2 मई से 3 मई सुबह 8.30 तक: सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, पांदुर्णा में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होगी। भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में में 60 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलेगी।
3 मई से 4 मई सुबह 8.30 बजे तक: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांदुर्णा, जिलों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खड़वा, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी जबलपुर, नरसिंहपुर, पत्रा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में 60 किमी तक हवाएं चलेगी।
4 मई से 5 मई सुबह 8.30 बजे तक: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला. बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर पांढर्णा जिलों में 50 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलेगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में VHP ने पोस्टर लगाकर जताया आक्रोश: लिखा आदत डालिए नाम पूछने की, बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए

Advertisment

जानें कहां, कितनी तेज चली हवाएं

क्षेत्रशहरहवा की गति (किमी/घंटा)
पश्चिम म.प्रशाजापुर73
 नीमच60
 भोपाल 56
 सीहोर50
 आगर/राजगढ़47
 उज्जैन39
 पचमढ़ी37
 बैतूल30
पूर्वी म.प्रजबलपुर85
 रीवा67
 सिंगरौली47
 सिवनी45
 अनुपपुर41
 मंडला37
 चित्रकोट36
 शहडोल34
 छिंदवाड़ा30
 दमोह28

Bhopal क्लब 90 रेस्टोरेंट पुलिस ने सील किया, यहीं लड़कियों को लाते थे आरोपी, शारीरिक शोषण भी किया

Bhopal College Girls Love Jihad Case Club 90s Restaurant

Bhopal Love Jihad Hindu Girls Student Rape Case: भोपाल के एक कॉलेज के चर्चित छात्राओं से रेप केस के मामले में पुलिस ने क्लब 90 रेस्टोरेंट (Bhopal Club 90s Restaurant) को सील कर दिया है। आरोपी पहचान हिंदू लड़कियों को इसी रेस्टोरेंट में लाते थे। यहां आरोपियों ने कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया। निजी कॉलेज (College) से रेस्टॉरेंट 100 मीटर के दूरी पर है। कार्रवाई के बाद से इस मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP weather mp weather alert mp weather forecast Guna alert Forecast Hailstorm mp weather forecast update hailstorm in madhya pradesh heatwave 22 districts Guna Temperature MP Hailstorm Madhya Pradesh Strong Winds Guna Temperature Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें