भोपाल। MP Weather Forcast प्रदेश में उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। जहां शीत लहर से पूरा एमपी ठिठुर रहा है। अब सुबह की कंपकंपाती ठंडी लोंगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर किए हैं। प्रदेश के करीब 15 ऐसे शहर हैं जहां पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। तो वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव में दर्ज किया गया है। आपको बता दें बीते दिनों पहले ही मौसम विभाग ने एमपी के 6 जिलों में कोहरे का यलो और आरेंज एलर्ट जारी कर दिया था।
शनिवार से और गिरेगा पारा —
आईएमडी के पूर्वानुमान की बात करें तो शनिवार से पारे में गिरावट की संभावना दर्ज की जा सकती है। यानि नए साल की शुरूआत एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड के साथ होने के आसार हैं। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं मध्यप्रदेश में अपना असर दिखा रही हैं। नौगांव में सबसे कम 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट —
मौसम विभाग ने भिंड मुरैना श्योपुर, ग्वालियर , दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं—कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में छाएगा कोहरा —
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 6 जिलों में घने कोहरे का आरेंज और 5 जिलों में मध्यम कोहरे का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार भिंड मुरैना, श्योपुर कलां, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं मध्यम कोहरे की बात करें तो दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाणी में मध्यम कोहरा छा सकता है। आने वाले 72 घंटों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद एक बार फिर तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि अगले 48 घंटों के दौरान मौसम में फिर बदलाव होगा। 30 दिसंबर को भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं।