MP Weather: मध्य प्रदेश में अब भीषण गर्मी का सितम समाप्त (MP Weather) होने वाला है। नौतपा के खत्म होने के बाद प्रदेश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बरसात दर्ज की है। वहीं, वहीं आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, अभी भी प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेशवासी इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश होने की दुआ कर रहे हैं।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार (MP Weather) राजधानी भोपाल, रायसेन, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नर्मदापुरम, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, जबलपुर, हरदा और बैतूल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभवना है। वहीं, इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चलने की संभावनाएं हैं।
मानसून से पहले एमपी में झमाझम बारिश
आपको बता दें कि 30 मई को केरल में मानसून (MP Weather) ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद से वहां पर झमाझम बारिश हो रही है। लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। वहीं, अब आने वाले कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश में भी मॉनसून की एंट्री हो जाएगी। बता दें कि इस बार केरल में एक दिन पहले मानसून ने दस्तक दे दी थी।
वहीं, काफी तेजी से मानसून आगे की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेशभर में वक्त पर मानसून पहुंचने का उम्मीद है। हालांकि, पूरी तरह से मानसून आने से पहले मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही है। प्री मानसून में इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी थी।
हालांकि, प्रदेशवासी अभी भी पूरी तरह से मानसून आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 से 15 जून के बीच पूरी तरह से मानसून आने की संभावना है, जिससे लोगों को पूरी तरह से सूरज की तपत से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- T 20 World Cup में जीत से India की शुरुआत: रोहित ने पहले मैच में बना डाले इतने रिकॉर्ड, कोहली-धोनी को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का ये दिग्गज नेता भी चाहता है शिवराज सिंह चौहान बनें PM, नितिन गडकरी का भी लिया नाम