Advertisment

एमपी में कढ़ाके की सर्दी: पचमढ़ी में 1.6 डिग्री पारा, आज 19 जिलों के लिए कोल्ड अलर्ट, इन जिलों पाला पड़ने का अनुमान

MP Weather Cold Wave: एमपी में मंगलवार को प्रदेश में सर्दी का कहर जारी रहा। भोपाल समेत सात शहरों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि 10 शहरों में शीतलहर का असर देखा गया।

author-image
Rohit Sahu
MP Weather

कड़कड़ाती ठंड में लोगों को आग का सहारा

MP Weather Cold Wave: एमपी में मंगलवार को प्रदेश में सर्दी का कहर जारी रहा। भोपाल समेत सात शहरों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि 10 शहरों में शीतलहर का असर देखा गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में एक प्रेरित चक्रवात बनने से हवाओं की दिशा में बदलाव आया है, जिसके कारण अब कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं, मंगलवार को दिन का उच्चतम तापमान इंदौर में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment
इन 10 शहरों में शीतलहर

मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल, पचमढ़ी, राजगढ़, खजुराहो, मंडला, नौगांव और उमरिया में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। भोपाल, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, उमरिया, मंडला, नौगांव और पचमढ़ी में शीतलहर का असर रहा। जबकि शहडोल और सिवनी में तीव्र शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम सक्रिय है, वहीं बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

 इस कारण पड़ रही है सर्दी

अरब सागर में ऊपरी हवा में चक्रवात है और पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही, पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक प्रेरित चक्रवात बन चुका है।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में तापमान बहुत कम है, जिसके कारण लगातार सर्द हवाएं मध्य प्रदेश में ठंड को तीव्र बना रही हैं। हालांकि, राजस्थान में बने प्रेरित चक्रवात के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी हो गया है, जिससे रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके साथ ही, बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें: MPPSC Exam Calendar 2025: इंटरव्यू की संभावित तारीखों की घोषणा, 4 राज्य सेवा परीक्षाओं में होगी अंतिम भर्ती

Advertisment
19 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट

मौसम विभाग ने 19 जिलों में कोल्ड वेव और पाला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना शामिल हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार से शीतलहर का प्रभाव कम होने की संभावना है और कुछ दिनों तक राहत मिल सकती है। साथ ही, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला और छतरपुर में पाले का असर रहेगा, जिससे बर्फ जमने का अनुमान भी जताया गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA मसूद की विधायकी पर संकट: हाईकोर्ट 3 जनवरी को सुनाएगा फैसला, ये है मामला…

bhopal Gwalior indore weather Datia Bhind Chhatarpur bhopal Weather Update cold wave alert imd cold wave alert cold wave alert in mp कोल्ड वेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें