MP Weather Update: मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा है। ज्यादातर जिलों में कोल्ड वेव चल रही है। मौसम विभाग ने 4 जिलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 40 से ज्यादा जिले कोल्ड वेव की चपेट में हैं। 8 जिलों में दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहने वाला है।
इन जिलों में पड़ेगा पाला
विदिशा
रायसेन
सीहोर
शाजापुर
भीषण कोल्ड वेव
मौसम विभाग के मुताबिक विदिशा, रायसेन, सीहोर और शाजापुर में दिन-रात कोल्ड वेव चलेगी। राजधानी भोपाल, शहडोल और जबलपुर में भी शीतलहर की चेतावनी है। सभी 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, भोपाल, बड़वानी, देवास, रतलाम, गुना, मंदसौर, अशोकनगर, सिंगरौली, शिवपुरी, रीवा, सतना, मऊगंज, अनूपपुर, कटनी, उमरिया, सिवनी, मंडला, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, और मैहर में कुछ जगहों पर शीत लहर चलेगी। बैतूल, धार, इंदौर, उज्जैन, नरसिंहपुर, सीधी और राजगढ़ में दिन के वक्त भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
MP के ये 5 इलाके सबसे ठंडे
कल्याणपुर (शहडोल) – 1.5 डिग्री
चित्रकूट (सतना) – 2.0 डिग्री
पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 2.5 डिग्री
कन्नौद (देवास) – 2.8 डिग्री
गिरवर (शाजापुर) – 3.0 डिग्री
प्रशासन की अपील
भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी रात के समय खुले आसमान के नीचे ना सोए। घर के बंद कमरों में रहें। जब तक बेहद जरूरी ना हो खुले मैदानों में ना जाएं। संभव हो तो यात्रा स्थगित कर दें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पैरेंट्स थाने पहुंचे!
पाले से फसल को बचाने के लिए क्या करें किसान
स्प्रिंकलर से सिंचाई करें। इससे फसल पर शीत लहर का असर कम होगा।
गेहूं की फसल में क्राउन रूट स्टेज (20-22 DAS) पर पहली सिंचाई करें।
सरसों और चना में 35 से 40 DAS पर खेत में पर्याप्त नमी के लिए सिंचाई करें।
पहली सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में टॉप ड्रेसिंग के रूप में यूरिया डालें।
ये खबर भी पढ़ें: प्रेरणामद: मोटिवेशनल कंटेंट का नशा जो चुपचाप आपकी जिंदगी पर कब्जा कर रहा है