Advertisment

ग्वालियर-चंबल में कड़ाके की ठंड: एमपी के पूर्वी हिस्से में कल बारिश के आसार, इंदौर, भोपाल में अभी मौसम सामान्य

MP Weather: ग्वालियर-चंबल में कड़ाके की ठंड, सर्द हवाएं भी चल रहीं, एमपी के पूर्वी हिस्से में बन रहे 8 दिसंबर को बारिश के आसार, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में मौसम सामान्य है।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather

MP Weather: मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन में मौसम सामान्य है। शुक्रवार को शिवपुरी-ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया वहीं भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में 18 डिग्री के पार न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम विभाग (MP Weather) का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दिसंबर के तीसरे हफ्ते के बाद पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Advertisment

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में काफी बढ़े और शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, रीवा संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। इसी तरह शहडोल संभाग के जिलों में भी तापमान सामान्य से काफी ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं शेष सभी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य (MP Weather) रहा।

एमपी के पूर्वी इलाके में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन यानी 48 घंटे बाद मौसम फिर से बदलेगा। रात में तेज ठंड का दौर शुरू होगा, जबकि पूर्वी हिस्से यानी- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है।'

बताया जा रहा है, अभी मौसम (MP Weather) में कोई बदलाव नहीं होगा। रात के पारे में जरूर मामूली गिरावट हो सकती है लेकिन दिन में तापमान 26 डिग्री से अधिक ही रहेगा। बता दें कि पिछले दो दिन से मौसम का मिला-जुला असर है। दिन में गर्मी है जबकि रात में भी पारा 6 से 8 डिग्री तक बढ़ा है।

Advertisment

7 दिसंबर को भी मौसम सामान्य (MP Weather)  रहेगा, लेकिन फिर मौसम में बदलाव आएगा। पूर्वी हिस्से के संभाग में बारिश होती है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में तेज ठंड पड़ेगी।

इंदौर में साफ रहा मौसम

इससे पहले इंदौर में गुरुवार को दिन का तापमान 29.9 डिग्री और रात का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन का तापमान 2 डिग्री उछला है जबकि रात का तापमान 1 डिग्री कम हुआ है। इसके बावजूद तापमान औसत से 4 डिग्री ज्यादा रहा। इससे ठण्ड का अहसास बहुत कम हो गया है। यहां शुक्रवार सुबह से मौसम (MP Weather) साफ है।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: एक भी नया नर्सिंग कॉलेज नहीं खुलेगा, सरकार ने कोर्ट में कहा- सिर्फ पुराने कॉलेजों को मान्यता

Advertisment

उत्तरी हवाओं के कारण ग्वालियर-चंबल में ज्यादा ठंड

अभी उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। यह हवाएं ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा असर डाल रही हैं। सर्द हवाओं की वजह से इन दोनों ही संभाग में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जब हवा की ऊंचाई कम होगी, तब प्रदेश में सर्द हवाओं से ठंड का असर और भी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के एक परिवार के 6 लोगों की मौत: पिता की अस्थियां विसर्जित करके प्रयागराज से लौट रहे थे, ट्रक से टकराई कार

mp weather mp weather update Bhopal Temperature Indore Temperature gwalior temperature pachmari temperature pachmari cold mp bhopal cold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें