Advertisment

MP में 4 दिन और आंधी, बारिश-ओले: भोपाल में दोपहर बाद बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में 8 मई तक तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। IMD ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। जानें पूरे राज्य में कैसा रहेगा मौसम।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Alert

हाइलाइट्स

  • इंदौर में रिकॉर्ड 3 इंच बारिश
  • अगले 4 दिन आंधी, बारिश-ओले का अलर्ट
  • भोपाल में झमाझम बारिश 
Advertisment

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 8 मई तक आंधी, बारिश और ओले का सिस्टम और एक्टिव रहेगा। सोमवार, 5 मई को भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। जिससे मौसम ठंडक घुल गई। वहींं रविवार को इंदौर में झमाझम बारिश हुई। जिसने मई के पहले हफ्ते में बारिश का रिकॉर्ड बना दिया। इंदौर में 4 मई को पौने तीन इंच बारिश हुई।  मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, सोमवार,5 मई को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे- मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा से अधिक रह सकती है।

publive-image

बाकी जिलों में कैसा रहेगा मौसम ?

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

Advertisment

publive-image

इंदौर में 3 इंच बारिश, 4 डिग्री पारा गिरा

रविवार, 4 मई को प्रदेश में आंधी-बारिश और ओले गिरने का सिलसिला चलता रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इंदौर में शाम 5 बजे से गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 8:30 से शाम 5:30 के बीच इंदौर में 70 मिमी यानी लगभग 3 इंच बारिश हुई।

बारिश के कारण 24 घंटे में दिन का तापमान 4 डिग्री कम हो गया। शनिवार को तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस था, जो रविवार को बारिश के बाद 36.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम है। रात में भी तापमान गिरा और गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

publive-image

एमपी के बड़े शहरों का तापमान

भोपाल में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। उज्जैन में लगभग आधा इंच बारिश हुई है। कई शहरों में दिन के तापमान में कमी आई है। भोपाल में 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। एक ही दिन में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं, खंडवा में तापमान 42.5 डिग्री, खरगोन में 42.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 42 डिग्री, खजुराहो में 40.8 डिग्री और नर्मदापुरम में 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisment

जानें, 8 मई तक कैसा रहेगा मौमस

5 मई को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा में गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है। इसके अलावा, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, सिंगरौली में भी गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश की संभावना है।

6 मई को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा नीमच, दमोह, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: इस साल सिर्फ 50 दिन गेहूं खरीदी, पिछले सालों से कई गुना कम, टारगेट से इतना पीछे है MP.!

Advertisment

7 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

8 मई को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है।

MP में आज से डॉक्टरों की हड़ताल:DME पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को लेकर विरोध, मेडिकल कॉलेजों में इलाज पर होगा असर

MP Doctores Strike

MP Doctores Strike: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सोमवार, 5 मई से डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। एमपी डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति से नाराज डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार को बैठक कर 5 मई से प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp weather today mp weather update bhopal weather indore weather Madhya Pradesh Weather Update Satna Accident Weather News Madhya Pradesh MP Cyclone Alert MP Storm Rain Hailstorm MP Cyclonic Circulation Madhya Pradesh MP rain alert 2025 IMD Bhopal warning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें