MP Weather Alert: धूप और उमस से मिल सकती है राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव नजर आया। प्रदेश में कई जिलों में दिनभर तिखी धूम, उमस और गर्मी से लोग परेशान होते रहे। वहीं मौसम ने प्रदेश के कई संभाग में बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी और उमस रहीं। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ गरज चमक और बिजली चमकने को लेकर बुलेटिन जारी किया है।
जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई
मौसम विभाग के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद ,इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा।
इन जगहों पर 1 सेमी बारिश हुई दर्ज
मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में पवई 7, केवालारी 4, जैतहरी 3, शाहपुरा, बिछुआ, अटनेर, जीरापुर, खिलचीपुर, सुसनेर, शाहपुर, रामनगर, रामनगर, सिरमौर 2, नैनपुर, मलॉजखण्ड, घोडाडोंगरी, बुरहानपुर, घनघौर में 1 सेमी बारिश दर्ज की है।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में टीकमगढ़ ओर बैतूल ज़िलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है तथा पन्ना में साढ़े 6 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी के साथ एचएस पांडेय ने बताया कि अक्सर जगह 2 से 3 डिग्री तापमान अधिक बना हुआ है। आगामी चौबीस घंटों में ग्वालियर चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना बनी हुई है।
इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में ग्वालियर संभाग, चंबल संभाग, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सतना, रतलाम में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 10 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिससे मानसून की गतिविधियां मध्य प्रदेश में बढ़ सकती हैं। सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो सकती है। यानि मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
0 Comments