MP Weather Alert: भोपाल-इंदौर समेत मध्यप्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन राहत के आसार

MP Weather Alert: भोपाल-इंदौर समेत मध्यप्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन राहत के आसार mp-weather-alert-rain-lightning-heatwave-update Gwalior may 2025 hindi news bps

MP Weather Alert

MP Weather Alert

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जो कि लगातार 20वें दिन है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई थी। इनमें इंदौर और भोपाल भी शामिल हैं।

एमपी में 7 सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सात सिस्टम सक्रिय हैं। एक टर्फ प्रदेश के बीच से गुजर रही है, जिससे आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले ग्वालियर-चंबल में लू का अलर्ट था, लेकिन अब सिस्टम की गतिविधियों के चलते अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है।

 50Km/ प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी आंधी

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए जिन जिलों में चेतावनी दी है, उनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल हैं। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। कहीं-कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।

भोपाल -इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश

सोमवार को आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। इंदौर के महू में आंधी इतनी तेज थी कि घरों की टिन उड़ गईं। भोपाल में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। देवास, दमोह, गुना, सागर, छिंदवाड़ा, रायसेन, बड़वानी, मऊगंज, रतलाम और बीना में भी बारिश हुई। सीधी में सवा इंच पानी गिरा। शिवपुरी में आधा इंच बारिश हुई। बड़वानी के सेंधवा ब्लॉक के बिजासन घाट क्षेत्र में आधे घंटे की आंधी से कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं। मंदिर क्षेत्र में लगी गुमटियां भी उड़ गईं। एक मकान की दीवार भी गिर गई। दमोह में तेज हवा के कारण बिजली चली गई। महू में मध्य भारत अस्पताल में एक पेड़ शेड पर गिर गया, जिससे दो युवक घायल हो गए। सीधी जिले में एक नाबालिग बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

खजुराहो में चेम्प्रचर 46 डिग्री पहुंचा

सोमवार को प्रदेश में गर्मी, आंधी और बारिश का मेला लगा रहा। खजुराहो में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है। नौगांव में 44.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.6 डिग्री, और शिवपुरी में 44 डिग्री दर्ज किया गया। सतना में 43.2 डिग्री, ग्वालियर में 43.1 डिग्री, दमोह में 43 डिग्री, सीधी में 42.8 डिग्री, गुना में 42.7 डिग्री, सागर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.4 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, शाजापुर में 40.8 डिग्री, उमरिया में 40.5 डिग्री, रतलाम में 40.4 डिग्री और नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 40.2 डिग्री, इंदौर में 38.6 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री, और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

20 मई: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और सिंगरौली में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंधी की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

21 मई : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग में बारिश और आंधी का अलर्ट है। शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में मौसम साफ रह सकता है।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने के भाव में फिर लौटी हल्की तेजी, दिल्ली में 24 कैरेट का रेट ₹95,670, जानें आपके शहर का गोल्ड रेट

22 मई: निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर को छोड़कर बाकी प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। यहां तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक भी हो सकती है।

23 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश की उम्मीद है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

विजय शाह मामले की जांच के लिए SIT गठित: सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह समेत 3 आईपीएस कमेटी में शामिल

Vijay Shah SIT Team

Vijay Shah SIT Team: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने SIT (Special Investigation Team) में सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह समेत तीन आईपीएस अफसरों को शामिल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article