MP Weather: प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर, ग्वालियर में ठंडी रहेंगी रातें

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के पूर्वी जिलों में अगले 4 दिन हल्की बारिश का अलर्ट। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में रातें ठंडी रहेंगी। कई जिलों से मानसून नहीं हुआ विदा

MP Weather Alert

MP Weather Alert

हाइलाइट्स

  • पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट
  • भोपाल-इंदौर में रातें रहेंगी ठंडी
  • मानसून अब तक नहीं लौटा पूर्वी जिलों से

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में पानी गिर सकता है। वहीं, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के शहरों में रातें ठंडी रहेंगी। इससे पहले शनिवार, 11 अक्टूबर को भी पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी हुई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी हिस्से में लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में अगले चार दिन तक हल्की बारिश हो सकती है।
यहां अभी मानसून की एक्टिविटी

बता दें कि प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है।

पश्चिमी एमपी में ठंड का असर बढ़ा

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। उत्तरी हवाओं के कारण रातें ठंडी बनी हुई हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा है, जहां से मानसून की वापसी हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी से हवा का रुख उत्तर की ओर से चलने लगा है, जिससे मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ गई है।

25 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे

राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार और शनिवार की रात में 25 से अधिक शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो सबसे कम था। धार में 15.6, इंदौर में 15, भोपाल में 17.8, उज्जैन में 17.2, ग्वालियर में 18.2 और जबलपुर में 21.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

40 जिलों से विदा हुआ मानसून

अब तक प्रदेश के 40 से अधिक जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में कोई मजबूत वर्षा प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे पूरे प्रदेश से मानसून की वापसी के हालात बन गए हैं। एक-दो दिन में शेष इलाकों से भी मानसून पूरी तरह लौट सकता है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025: 3665 करोड़ के निवेश प्रस्तावों से टूरिज्म को नई उड़ान, एमपी में फिल्में बनाएंगी एकता कपूर

MP Ladli Behna Yojana Kisht: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को आज मिलेगी 29वीं किस्त, जानें खाते में 1250 आएंगे या 1500

mp ladli behna yojana kisht 29th installment 1250 rupees or 1500 cm mohan yadav sheopur hindi news

MP Ladli Behna Yojana Kisht: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त भेजेंगे। श्योपुर में कार्यक्रम होगा। सीएम मोहन यादव इसके साथ ही 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 460.40 करोड़ के निर्माण और विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। लाड़ली बहनों को इस बार 1250 रुपये मिलेंगे या 1500 रुपये ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article