MP weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, नौतपे के बीच कई जिलों में बारिश-आंधी अलर्ट, जानें IMD अपडेट

MP weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम में मिजाज बदला हुआ है, मौसम विभाग ने 30 मई तक कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

mp weather alert nautapa rain 30 may 2025

हाइलाइट्स

  • नौतपा के बीच कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
  • सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते गर्मी के तेवर नरम
  • तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश का अनुमान

MP weather Update: नौतपे का नाम सुनते ही तेज धूप, चिलचिलाती गर्मी और बेहाल कर देने वाला तापमान दिमाग में आता है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में नौतपे की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी की अपेक्षा ठंडी हवाएं, बादल और बारिश ने लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग ने 30 मई तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के चलते अगले कुछ दिन ऐसे ही रहने का अनुमान है। मौमस विभाग ने 35 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय

मध्य प्रदेश में इस समय नौतपे का तीसरा दिन चल रहा है, लेकिन सूरज की तल्खी उतनी नजर नहीं आ रही जितनी आमतौर पर इस समय होती है। इसकी वजह प्रदेश में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो-प्रेशर सिस्टम है, जिसके चलते वातावरण में नमी बनी हुई है और बादल छाए हुए हैं। इन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 35 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल से होते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है ,संभावना है कि 15 जून से पहले मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है। फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियों के चलते बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने 35 जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अनुसार कि वर्तमान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य भारत पर सक्रिय है, जिससे अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर बना रहेगा। विभाग ने 35 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

  • ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, सीहोर आदि।
  • येलो अलर्ट वाले जिले: रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, हरदा, कटनी, सागर, जबलपुर आदि।
  • हवाओं का रुख और स्पीड: उज्जैन में 59 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चली। छिंदवाड़ा और सिवनी में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और बारिश का अनुमान है।

एमपी में प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश में कई शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका था, लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के शहरों की बात की जाए तो नौगांव में 41.6 डिग्री, खजुराहो में 41.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.0 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और नर्मदापुरम में 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये खबर भी पढ़ें...Hidden Camera: चेंजिंग रूम में लगा रखा था कैमरा, बाप-बेटे बनाते थे महिलाओं के वीडियो, ऐसे हुआ दोनों की करतूत का खुलासा

30 मई तक बारिश का अलर्ट

  • आज बुधवार 28 मई को इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ,अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में तेज आंधी और बारिश होने संभावना।
  • गुरूवार 29 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, निवाड़ी,टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश /हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक।
  • शुक्रवार 30 मई को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में बारिश /हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए

publive-image

Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article