भोपाल। सूरज आग उगल रहा है, लू के MP Weather Alert थपेड़े चल रहे हैं। तपती धरती, सूर्य की तीखी किरणें लोगों को जलाने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी आने वाले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 12 जिलों में लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में तापमान 43 डिग्री पार चला गया है। रीवा, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह और रतलाम में लू का असर दिखाई दिया। बता दें बीते 24 घंटों में भी प्रदेश में खंडवा और खरगौन में ये पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी —
आने वाले दो दिनों में छिंदवाड़ा, छतरपुर, खंडवा, खरगौन, दमोह, राजगढ़, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, शाजापुर जिलों लू चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की चेतावनी —
1 — सूर्य की किरणों से सीधे संपर्क आने से बचें।
2 — हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें।
3 — अपने सिर को कपड़े या टोपी से जरूर ढ़क कर रखें।
4 — पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।