हाइलाइट्स
-
भोपाल में बादलों का डेरा
-
इंदौर समेत 22 जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट
-
11 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। प्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक टर्फ लाइन एक्टिव है, जिसकी वजह से लगभग पूरे राज्य में ओले, बारिश और तेज आंधी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 11 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल में गुरुवार सुबह से ही बादलों न डेरा डाल लिया, जिससे मौसम में ठंडक रही।
22 जिलों में तेज आंधी का अलर्ट
गुरुवार को सबसे ज्यादा असर इंदौर संभाग में दिखेगा, जहां खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ में ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा, इंदौर, जबलपुर समेत 22 जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर आदि शामिल हैं।
पचमढ़ी का तापमान सबसे कम रहा
कई जिलों में बारिश और आंधी आई, मौसम ने फिर से अपना रंग बदला। इंदौर में तापमान 3.8 डिग्री गिरकर 28.6 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि पचमढ़ी में यह 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे कम है।
बुधवार को 40 डिग्री से कम रहा टेम्प्रेचर
बुधवार को किसी भी शहर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं गया। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 39.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। खजुराहो में 39.4 डिग्री, रीवा में 38.5 डिग्री, सीधी-मंडला में 38.4 डिग्री, उमरिया में 38.1 डिग्री और शिवपुरी-सतना में 38 डिग्री देखा गया। बड़े शहरों में भोपाल का तापमान 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 37 डिग्री, उज्जैन में 29 डिग्री और जबलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
चार सिस्टम से मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में मौसम लगतार बदलाव हो रहा है। गुरुवार को कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। ऐसा ही मौसम 11 मई तक बना रहेगा।
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
8 मई को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है।
9 मई को ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में गरज-चमक, बारिश और आंधी का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: उज्जैन बनेगा मूर्तिकला का नया केंद्र, वीर भारत संग्रहालय से मिलेगा संस्कृति को नया आयाम, सीएम मोहन ने दिए निर्देश
10 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, मुरैना, भिंड, दतिया, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज आंधी की संभावना है।
11 मई को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, खरगोन, बड़वानी, छतरपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, सतना, पन्ना में गरज-चमक, आंधी और बारिश की संभावना है।
MP के 5 शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट: गूंजे सायरन और छाया अंधेरा, मॉल में आग बुझाने की प्रैक्टिस, बताए सुरक्षा उपाय
MP Mock Drill and BlackOut: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को भारत के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की गई है। इसका उद्देश्य नागरिकों को युद्ध या आतंकी हमले की स्थिति में सतर्क रहना और सही ढंग से प्रतिक्रिया करना सिखाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…