MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के चलने की शुरूआत हो चुकी है। जिस वजह से एमपी के कुछ जिलों में रात का तापमान लुढ़कने लगा है। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी हवाएं चलने के कारण मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि सर्द हवाओं के कारण सबसे कम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रायसेन, मंडला एवं मलाजखंड में दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। वहीं इंदौर समेत भोपाल संभाग के सभी जिलों में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया जबकि अन्य संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहा। साथ में बताते चलें कि मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में सात-आठ अक्टूबर से सर्दी अपना काम अच्छे से शुरू कर देगी। ऐसे में ध्यान रहे है कि ठंड से कभी खिलवाड़ न करें।