Advertisment

MP Weather 72 Hours Alert : फिलहाल नहीं मिलेगा ठंड से छुटकारा, 72 घंटे का अलर्ट, मावठे की बारिश, सर्दी के सितम के लिए रहें तैयार

MP Weather 72 Hours Alert : फिलहाल नहीं मिलेगा ठंड से छुटकारा, 72 घंटे का अलर्ट, मावठे की बारिश, सर्दी के सितम के लिए रहें तैयार mp-weather-72-hour-alert-you-will-not-get-away-from-cold-now-72-hour-alert-mawthe-rain-be-prepared-for-winters-torture-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather 72 Hours Alert : फिलहाल नहीं मिलेगा ठंड से छुटकारा, 72 घंटे का अलर्ट, मावठे की बारिश, सर्दी के सितम के लिए रहें तैयार

भोपाल। MP Weather 72 Hours Alert  नए साल का पूरा सप्ताह ठंड 52 जिलों में से 45 जिलों में शीत लहर का कहर जारी है। हिमालय से आने वाली हवाएं पूरे प्रदेश को ठंड की जकड़ में ​लिए है। मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 5 जनवरी को जो पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 72 घंटे में सर्दी और कंपाएगी। इसके बाद फिर मावठा गिरेता। तो वहीं प्रदेश के 4 शहरों में सीवियर तो भोपाल सहित 12 में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है।

Advertisment

अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम —
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद मावठे की बारिश के आसार जताए हैं। 5 जनवरी यानि आज की बात करें तो आईएमडी ने नर्मदापुरम, रीवा, सागर, चंबल संभाग और 16 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड —
आपको बता दें प्रदेश के अधिकतर हिस्से ऐसे हैं जहां बर्फीली ठंड का असर दिखाई दे रहा है। हवा की नमी तेज हवाओं के चलते पौधों, वाहनों पर गिर रही है। साथ ही साथ पौधों की सिचाई के चलते ठंडक बनी हुई है।

इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे —
बैतूल, जबलपुर, मंडला, धार।

इन जिलों में कोल्ड डे —
भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, गुना, छिंदवाड़ा, छतरपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, उमरिया, सिवनी।

Advertisment

3 दिन बाद बदलेगा मौसम —
मौसम विज्ञानियों के अनुसार तीन दिन बाद उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचेगा। जिसके चलते एक बार फिर हवा का रुख बदल सकता है। जो तापमान को बढ़ा सकता है।

स्कूलों में ​समय बदला —
ठंड के चलते प्रदेश में मंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के कई स्कूलों में खुलने का समय बदल दिया गया है तो कई जिले ऐसे हैं जहां कक्षा 8 वीं तक की छु​ट्टी तीन दिनों के लिए कर दी गई है। भोपाल, जबलपुर, सतना आदि जिलों में समय परिव​र्तन किया गया है तो वहीं सागर, शिवपुरी की स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

publive-image

hindi news madhya pradesh bhopal cg weather madhya pradesh news mp weather alert Delhi Weather up weather Madhya Pradesh Weather Update Cold Wave weather center cold in madhya pradesh Madhya Pradesh Weather alert severe cold chances of cold wave cold wind in Madhya Pradesh Intense cold day mp-weather-severe-cold-day-alert temperature drop winter in madhya pradesh MP Weather 72 Hours Alert panjab weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें