भोपाल। MP Weather एमपी में ठंड अपना असर दिखा रही है। mp bansal हिमालय में COLD In MP बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दी है। mp weather forcast मंगलवार को भी सुबह आसमान में छाए बादल कोहरे का अहसास करा रहे थे। मौसम विभाग ने अगले बुधवार को भी प्रदेश के 5 जिलों में शीत लहर को लेकर यलो अलर्ट Cold wave alert जारी कर दिया है। यानि इन जिलों में लोगों को कोल्ड वेब का असर झेलना पड़ सकता है। बीते 24 घंटों में सबसे कम पारे की बात करें तो यहां पारा चार जिलों में पारा 8 डिग्री पर आ गिरा है।
इन लोगों को चेतावनी जारी —
मौसम विभाग यानि आईएमडी ने इस बढ़ती ठंड को लेकर कुछ लोगों को चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार इस दौरान कमजोर दिल वालों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गो के साथ-साथ बीमारियों से ग्रसित लोगों को इस दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है।
सुझाव —
अधिक समय तक ठंड के संपर्क से बचें।
ढीले, हल्के वजन व कई सतह वाले कपड़ों को पहने।
सिर, गर्दन और हाथों को अच्छे से ढ़ककर रखें।
अगले दो दिन कैसा होगा आपके शहर का हाल —
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक यानि 23 और 24 नवंबर को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में क्रमिक बढ़ोत्तरी होगी। जिसके बाद 25 नवंबर से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। बीते 24 घंटों की बात करें तो उमरिया, मलाजखंड, खजुराहो और बैतूल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर आ गिरा है।
प्रदेश में ये जिले रहे ठंडे, कहां कितना न्यूनतम तापमान
खुजराहो, बैतूल में 8 डिग्री
पचमढ़ी में 8.2 डिग्री
उमरिया में 8.4 डिग्री
छिंदवाड़ा में 8.6 डिग्री
रायसेन में 8.8 डिग्री
खरगोन-नौगांव में 9 डिग्री
जबलपुर में 9.3 डिग्री
खंडवा में 9.4 डिग्री
मंडला-रीवा में 10 डिग्री
दतिया में 10.4 डिग्री
ग्वालियर में 10.5 डिग्री
राजगढ़ में 10.6 डिग्री
भोपाल में 10.8 डिग्री