भोपाल। MP Weather राजधानी भोपाल में एक बार फिर मौसम में बदलने वाला है। mp weather मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर में weather update यानि आज से 4 दिन बाद न्यूनतम पारे में गिरावट आने लगेगी। today weather आपको बता दें मौसम विभाग ने पहली बार राजधानी भोपाल के अलग—अलग इलाकों के लिए पूर्वानुमान जारी किया था। जिसके अनुसार बैरागढ़, नरेला, कोलार में अगले चार दिनों तक रात के पारे में गिरावट आने की संभावना दर्ज की गई है। आने वाले मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने 5 दिसंबर से पारे में गिरावट के आसार बताए हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो नौगांव और रायसेन में पारा 7 डिग्री पर जा पहुंचा है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव –
मौसम विभाग की माने तो एमपी में फिलहाल कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी सहित उत्तर और पश्चिम भारत से भी किसी भी तरह की नमी नहीं देखी जा रही है। जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। हिमालय क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण यह वृद्धि देखने को मिली है। मंगलवार की रात राजधानी भोपाल के तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। आने वाले मौसम की बात करें तो सप्ताह के अंत तक तापमान में और अधिक गिरावट तेजी से देखी जा सकती है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि न्यूनतम तापमान यानि रात का पारा सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। हवाओं की बात करें तो उत्तरी हवाओं का असर है कि जिसके चलते कुछ हिस्से में हवा तेज गति से चल रही हैं। रायसेन और नौगांव में सबसे कम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
अगले महीने 5 तारीख से गिरेगा पारा —
आईएमडी ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार दिसंबर की 5 तारीख यानि 5 दिसंबर से तापमान में गिरावट आने लगेगी। यानि इस दिन से कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आपको बता दें मौसम केंद्र ने पहली बार सर्दी के मौसम में इलाकेवार मौसम का पूर्वानुमान शुरू किया है। जिसकी शुरूआत 28 नवंबर से हुई है। जिसमें अगले 4 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम केंद्र की मानें तो कहीं ठंड कम रहेगी तो कहीं शीत लहर दिखाई देगा। इस पूर्वानुमान के लिए शहर और ग्रामीण को 6 भागों में बांट कर पूर्वानुमान की कोशिश की गई है। जिसमें बैरागढ़ को दक्षिण पश्चिम, नरेला को दक्षिण पूर्व, अरेरा हिल्स को मध्य क्षेत्र, नवी बाग को उत्तर मध्य क्षेत्र, कोलार को दक्षिण और बैरसिया को उत्तर क्षेत्र बनाया गया है।