/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Warg-2-Shikshak-Bharti.webp)
Warg 2 Shikshak Bharti: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के विवाद के बाद अब 2018 की माध्यमिक यानी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती मामले में भी पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। इस भर्ती में अकेले गणित विषय में ही 800 से अधिक नाप रिपीट होने से योग्य उम्मीदवार भर्ती से बाहर हो गए।
एक याचिका की सुनवाई करते हुए एमपी हाईकोर्ट में जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी किये हैं। सरकार को मामले में 6 सप्ताह में अपना जवाब सबमिट करना है।
भर्ती में आखिर हुआ क्या था
वर्ष 2018 में करीब 17 हजार से अधिक पदों पर माध्यमिक यानी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती निकाली गई। भर्ती की पहली काउंसलिंग 2019 में हुई। स्कूल शिक्षा विभाग और ट्राइबल डिपार्टमेंट ने संयुक्त काउंसलिंग नहीं करके अलग अलग प्रक्रिया की।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848703921453469767
इससे दोनो की चयन सूची में नामों का रिपीटेशन हो गया। जबकि उम्मीदवारों ने किसी एक विभाग के स्कूल को ज्वाइन किया, मतलब जितने नाम रिपीट हुए उतने ही पद किसी ने किसी विभाग के स्कूल में खाली रह गए।
पहली गलती से भी नहीं ली सीख
प्रथम काउंसलिंग में स्कूल शिक्षा विभाग और ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा अलग अलग काउंसलिंग करने से नामों के रिपीटेशन जैसी समस्या आई। उम्मीदवारों ने कोविड के बाद इसे लेकर जब मोर्चा खोला तो भर्ती के लिये 2022 में द्वितीय काउंसलिंग हुई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Warg-2-Shikshak-Bharti-Court-Order-300x268.webp)
विभाग ने पुरानी गलती से सीख न लेते हुए इस बार भी संयुक्त काउंसलिंग की जगह अलग अलग ही काउंसलिंग की। नतीजा फिर एक बार नामों का रिपीटेशन हो गया। इससे कई पद खाली रह गए जिनमें योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सकता था। उम्मीदवारों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
ये भी पढ़ें: MPPSC मैन्स में ग्वालियर के इतिहास से जुड़े प्रश्न: टंट्या भील, भीमा नायक के बारे में पूछे गए सवाल, 110 पद के लिए
तीन से अधिक याचिकाएं लंबित
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार एमपी हाईकोर्ट जबलपुर में वर्ग 2 शिक्षक भर्ती 2018 मामले में नाम रिपीटेशन से संबंधित ही तीन से अधिक याचिकाएं लंबित है।
इन याचिकाओं में एक सैंकड़ा से अधिक याचिकाकर्ता शामिल है। याचिकाकर्ता की पैरवी कर रहे अधिवक्ता धीरज तिवारी ने बताया कि सरकार को इस मामले में 6 सप्ताह में अपना जवाब सबमिट करना है।
अंतिम निर्णय के अधीन हुई भर्ती
एमपी हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 को सुनवाई के अंतिम निर्णय के अधीन रखने का आदेश दिया है।
मतलब याचिका पर अंतिम फैसला जो होगा वह वर्ग 2 शिक्षक भर्ती 2018 पर लागू होगा। बता दें कि अन्य याचिका की सुनवाई के दौरान विभाग की ओर से हाईकोर्ट में सिर्फ वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर जवाब सबमिट हुआ था कि ये भर्ती पूरी हो चुकी है। अब उन्हें वर्ग 2 शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर अपना जवाब सबमिट करना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें