Advertisment

वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: ना मार्क्स डिटेल और ना ही मेरिट में नाम, फिर भी ज्वाइनिंग लिस्ट में कैंडिडेट को स्कूल आवंटित!

MP Shikshak Bharti Controversy: स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 अक्टूबर को ही 3100 से अधिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी किये थे।

author-image
Rahul Sharma
MP-Shikshak-Bharti-Controversy

MP Shikshak Bharti Controversy: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में नया विवाद खड़ा हो गया है। एमपी हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 अक्टूबर को 3100 से अधिक उम्मीदवारों के ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए।

Advertisment

इस प्रक्रिया के बीच एक रोल नंबर ऐसा भी मिला जिसकी जानकारी न तो मार्क्स डिटेल में थी और न ही मेरिट में कहीं कोई जिक्र। कुल मिलाकर जो दस्तावेज सामने आए उसमें ज्वाइनिंग लिस्ट को छोड़ दें तो रोल नंबर किसी और लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहा है और उसे बकायदा ज्वाइनिंग के लिये स्कूल भी आवंटित कर दिया गया है।

जिम्मेदारों से नहीं मिला कोई जवाब

हम खबर में आगे बढ़ें उससे पहले ही आपको बता दें कि इस संवेदनशील मुद्दे (MP Shikshak Bharti Controversy) पर बंसल न्यूज डिजिटल की ओर से सरकार का पक्ष जानने के लिये स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, शासन का पक्ष जानने के लिये लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता और डायरेक्टर केके द्विवेदी से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद व्हॉट्सएप और टेक्सट मैसेज भी किये, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया।

हिंदी विषय का है मामला

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 16 विषयों में हो रही है। यह मामला हिंदी विषय से जुड़ा है। डीपीआई से जारी ज्वाइनिंग लिस्ट में 129वें नंबर पर जो कैंडिडेट है। लिस्ट में उसका नाम, पता और श्रेणी की जगह #N/A (Not Applicable) लिखा हुआ है।

Advertisment

[caption id="attachment_685299" align="alignnone" width="515"]MP-Shikshak-Bharti-Controversy-Joining-List लिस्ट सांकेतिक है।[/caption]

पूरी लिस्ट में ये एकमात्र ऐसा मामला है, जहां उम्मीदवार का नाम और पता नहीं है, साथ ही श्रेणी में भी नॉट एप्लीकेबल लिखा आ रहा है। हालांकि बाजू के कॉलम में EWS/X/OP लिखा हुआ है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी का हो सकता है। पर यदि आप ये सोच रहे हैं कि सिर्फ इस वजह से नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो ऐसा नहीं है, आइये आपको अब और तथ्य देते हैं।

Advertisment

ज्वाइनिंग लिस्ट में सिर्फ रोल नंबर और स्कूल का नाम

डीपीआई की ओर से जो ज्वाइनिंग लिस्ट जारी की गई उसमें हिंदी विषय में 129 नंबर पर सिर्फ रोल नंबर 11307409 लिखा है और आवंटित स्कूल का डाइस कोड दिया है, जो कि बालाघाट जिले के ब्लॉक वारा सिवनी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेड़की का है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848554591501357299

बंसल न्यूज डिजिटल ने स्कूल की प्राचार्या प्रतिभा गौतम से फोन पर जब बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल में हिंदी विषय के दो पद रिक्त हैं।

उन्हें भी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सिर्फ रोल नंबर ही लिखा आया है। इस रोल नंबर पर कौन व्यक्ति आकर उनके स्कूल में ज्वाइन करेगा, इसकी कोई जानकारी उनके पास भी अब तक नहीं आई है।

Advertisment

ईएसबी की मार्क्स डिटेल में भी रोल नंबर नहीं

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी की वेबसाइट पर भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों की मार्क्स डिटेल है। इस सूची में जिन उम्मीदवारों ने चयन परीक्षा दी उन सभी के अंक लिखे हुए हैं, चाहे वह फेल हुए हो या पास।

[caption id="attachment_685300" align="alignnone" width="485"]MP-Shikshak-Bharti-Controversy-Marks-Detail लिस्ट सांकेतिक है।[/caption]

842 पेज की इस लिस्ट में 59वे पेज पर रोल नंबर देखने पर पता चलता है कि 11307408 के बाद 11307410 रोल नंबर की डिटेल है, मतलब 11307409 रोल नंबर गायब है।

कुछ का मानना है कि संभवत: चयन परीक्षा नहीं दिये जाने के कारण ये रोल नंबर उस सूची में न आ पाया हो। हालांकि बंसल न्यूज डिजिटल इसकी पुष्टी नहीं कर सकता।

मेरिट सूची से भी रोल नंबर गायब

विवादित रोल नंबर 11307409 मेरिट सूची में भी नहीं है। ईएसबी की ओर से 19 फरवरी 2024 को मेरिट लिस्ट जारी कर गई थी। ये लिस्ट आरक्षित श्रेणी और विषयवार थी।

[caption id="attachment_685301" align="alignnone" width="517"]MP-Shikshak-Bharti-Controversy-Merit-List लिस्ट सांकेतिक है।[/caption]

624 पेज की इस लिस्ट में हिंदी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में सर्च करने पर भी 11307409 रोल नंबर नहीं मिला। यानी ये रोल नंबर एग्जाम में अपियर होने वाले उम्मीदवारों और मेरिट लिस्ट में कहीं नहीं है।

ज्वाइनिंग लिस्ट में जरुर इसका उल्लेख हुआ, लेकिन वहां भी नाम, पता और आरक्षित श्रेणी की कहीं कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें: MPPSC मैन्स में ग्वालियर के इतिहास से जुड़े प्रश्न: टंट्या भील, भीमा नायक के बारे में पूछे गए सवाल, 110 पद के लिए

ये दो सवाल हो रहे खड़े

1.उम्मीदवार के रोल नंबर का ज्वाइनिंग लिस्ट से पहले कहीं कोई जिक्र क्यों नहीं (MP Shikshak Bharti Controversy) मिल पा रहा है?

2.उम्मीदवार अपनी जगह सही है तब भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होना चाहिए, क्योंकि उनकी लापरवाही से प्रक्रिया पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथियों की बल्ले-बल्ले: अतिथि शिक्षकों के लिए भी दिवाली से पहले खुशखबरी, एक साथ मिलेगी 3 महीने की सैलरी

रिजल्ट रिवाइज भी हुआ तो कहीं तो जिक्र करना था

पूरे मामले में संपर्क करने के बाद भी अब तक कहीं कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन एक पक्ष ये सामने जरुर आ रहा है कि कोर्ट केस लगे होने के कारण रिजल्ट रिवाइज हुआ हो, जिसके कारण उम्मीदवार का कॉमन मेरिट सूची में जिक्र न हो और बाद में उसे लिया गया हो।

हालांकि ईएसबी की परीक्षा में अपियर होने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स डिटेल में भी रोल नंबर क्यों शो नहीं हो पाया, इसे लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि गणित विषय में भी दो याचिकाएं लगी थी, लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद न सिर्फ याचिकाकर्ता बल्कि पूरे विषय का ही रिजल्ट रिवाइज किया।

इस मामले में भी सवाल खड़ा होता है कि यदि हिंदी विषय में कोर्ट का कोई फैसला था भी तो हिंदी विषय का पूरा रिजल्ट रिवाइज क्यों नहीं किया गया?

Higher secondary teacher recruitment issue MP Shikshak Bharti Controversy Warg 1 Teacher Bharti 2023 Fraud in recruitment भर्ती में फर्जीवाड़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें